मुज़फ्फरनगर : कब्रिस्तान में लगभग एक दर्जन कौवे मर्त मिलने से मचा हड़कंप

मृत कौवे की वीडियो गाँव के ही किसी व्यक्ति ने अपने मोबाईल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

मृत कौवे की वीडियो गाँव के ही किसी व्यक्ति ने अपने मोबाईल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो के वायरल होते ही जिला प्रशासन में अफरा तफ़री मंच गई।आनन फ़ानन में वन विभाग की टीम के साथ पशु चिकित्सक की एक टीम को मौके पर भेज गया। पशु चिकित्सक की टीम ने मौके पर पहुँचकर कुछ मृत कौवे का पोस्टमार्टम भी किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कव्वो के मरने की वजह सर्दी से नमुनिया होना बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – पत्नी से नाखुश हैवान पति ने फूफा के साथ मिलकर पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया …..

बहरहाल पशु चिकित्सकों की टीम ने कुछ कौवे के सैंपल को बरेली आईवीआरआई लेब में भेज गया है। जिससे कौवे के मरने की स्थति ओर साफ हो सके। इस मामले में कल शाम डीएफओ साहब ने सूचना दी थी कि मीरापुर क्षेत्र के गांव कुतुबपुर में कुछ कव्वो के मरने की सूचना मिली है। इसको दिखवाईये,हमने पूर्व से ही 19 नवम्बर से अतिहायत बरतते हुए प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर एक एक रेपिड टेस्ट रेस्पॉन्स टीम कमेटी का गठन किया हुआ है।हमने तत्काल RRT टीम को फोन से सम्पर्क किया तो मौके पर भेजने के निर्देश दिए। टीम ने मौके पर जाकर वहां देखा तो एक जगह वहां 05 कौवे मर्त पड़े थे,और 03 कौवे वहाँ से लगभग 400 मीटर की दूरी पर पड़े हुए थे। प्रथम दृष्टया जब देखा गया कि उसके जो लक्षण है ग्राउसीलि जैसे कि बर्ड्स फैदर सैनॉटिक्स हेड है। ऐसे कोई लक्षण उन मर्त कव्वो में नही थे।क्योंकि जब टीम द्वारा उनका पोस्टमार्टम किया गया तो ठंड के कारण उनको निमोनिया होने के बाद उनकी मृत्यु हुई है।

हालांकि वहां पर मौजूद लोगों की भारी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी। लोग दहशत में थे लेकिन ऐसा कोई मामला नहीं है घबराने की कोई ऐसी आवश्यकता नहीं है मेरी सभी से क्षेत्रवासियों से अपील है कि किसी तरह घबराने की आवश्यकता नहीं है जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह अलर्ट है। जैसे यदि कोई इस तरह की कोई पुष्टि होती है तो हम उस पर पूर्ण रुप से नियंत्रण कर देंगे। हमने इन मत कहो के सैंपल भी बरेली आईवीआर को भेज दिए हैं ताकि इनके मरने का कोई और कारण तो नहीं है।

Report- Monu singh

Related Articles

Back to top button