शामली : बीजेपी की रैली में उड़ी कोविड 19 के नियमों की धज्जियां
शामली जनपद में बीजेपी के द्वारा राम जन्म भूमि को लेकर एक बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में नंगी तलवार लेकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए नजर आये।
शामली जनपद में बीजेपी के द्वारा राम जन्म भूमि को लेकर एक बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में नंगी तलवार लेकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए नजर आये। वही इस रैली में कोविड-19 के सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई गई । खुद बीजेपी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली गई रैली में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और ना ही किसी के मुंह पर मास्क लगा दिखा । जबकि बाइक सवार के चेहरे पर किसी के भी हेलमेट नहीं था । वहीं पुलिस इस मामले को संरक्षण देते हुए आगे बढ़ा दी नजर आई । सत्ता का गुरूर कैसे होता है यह साफ इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है । दरअसल मामला सामने जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के मुख्य बाजार का है जहां पर बीजेपी जिला अध्यक्ष सत्येंद्र तोमर के नेतृत्व में राम जन्मभूमि के उपलक्ष में जन जागरण बाइक रैली का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें – पत्नी से नाखुश हैवान पति ने फूफा के साथ मिलकर पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया
बाइक रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा हाथों में नंगी तलवार लेकर लहराते हुए नजर आए । तो वह इस जुबान पर उनके जय श्रीराम के नारे सुनाई दिए भरे बाजार में जहां जय श्रीराम के नारे लगाते हुए और नंगी तलवारों को लहराते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता कानून के डर से बेखौफ दिखे तो वही कोविड-19 के सभी नियमों की धज्जियां भी जन जागरण रैली में उड़ाई गई बीजेपी जिला अध्यक्ष के सामने उनके कार्यकर्ता ही नहीं वह खुद भी ना तो मुंह पर मास्क लगाए हुए दिखे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए । बाइक पर सवार सभी कार्यकर्ता बिना हेलमेट के थे और जिनके ना तो मुंह पर मास्क था और ना ही किसी का डर। जबकि खुद मुख्यमंत्री कोविड-19 को लेकर अपने जिले के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को समय-समय पर सख्ती के आदेश दे रहे हैं । वहीं इस मामले में जब बीजेपी जिला अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने की बात को भी हा भरते हुए मुस्कुराते नजर आए । जबकि वह खुद मुंह पर मास्को नीचे गिरने का बहाना बनाया बीजेपी जिला अध्यक्ष का कहना है कि हम लोगों ने सभी को हेलमेट लाने के लिए कहा था लेकिन जल्दी बाजी में कोई भी कार्यकर्ता हेलमेट नहीं लाया । एक और जन जागरण रैली के नाम पर बीजेपी कार्यकर्ता कोविड-19 और कानून के नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आए वहीं उनके आगे पीछे पुलिस कर्मी खुद सुरक्षा देते नजर आये।
Report- Vijay pandit
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :