संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से आठ अप्रैल तक
संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से आठ अप्रैल तक चलेगा और आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बजट सत्र की शुरुआत 29 जनवरी को
संसद (Parliament ) का बजट सत्र 29 जनवरी से आठ अप्रैल तक चलेगा और आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बजट सत्र की शुरुआत 29 जनवरी को संसद (Parliament ) के केन्द्रीय कक्ष में दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ होगी। उसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण आएगा। पहला भाग 15 फरवरी तक चलेगा। इसके पश्चात आठ मार्च से आठ अप्रैल तक दूसरा भाग होगा।
मानसून सत्र में लोकसभा एवं राज्यसभा में कार्यवाही पारियों में चली थी
सूत्रों के अनुसार सात मार्च तक विभिन्न मंत्रालयों पर संसदीय (Parliament ) स्थायी समितियां अनुदान मांगों पर चर्चा करके रिपोर्ट तैयार करेंगी। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण संसद के मानसून सत्र में लोकसभा एवं राज्यसभा में कार्यवाही पारियों में चली थी।
ये भी पढ़ें – घर में अकेली थी मासूम, रिश्तेदार ने फायदा उठाकर कर डाला घिनौना काम और जब इतने से भी नहीं भरा जी तो …
सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक राज्यसभा तथा अपराह्न तीन बजे से सात बजे तक लोकसभा की कार्यवाही चली थी। सूत्रों ने कहा कि बजट सत्र के दौरान उसी व्यवस्था को बनाये रखने या नयी व्यवस्था बनाने के बारे में उच्च स्तर पर विचार विमर्श किया जा रहा है।
कोविड का टीका लगाये जाने के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है
संसद (Parliament ) के बजट सत्र के शुरू होने के पहले सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों, पत्रकारों, सांसदों एवं मंत्रियों का कोविड परीक्षण कराया जाएगा। हालांकि इन सभी को कोविड का टीका लगाये जाने के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
ये भी पढ़ें – भाजपा नेता ने 36 बच्चों को बनाया हवस का शिकार, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ….
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हाल ही में देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान संकेत दिया था कि बजट सत्र के पहले संसद कोविड के टीकाकरण के लिए तैयार है लेकिन इस बारे में सरकार ही कोई निर्णय लेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :