इन खिलाड़ियों के बाहर होने से मुश्किल में टीम इंडिया, जसप्रीत बुमराह भी…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से ब्रिस्बेन में शुरू हो रहे चौथे और अंतिम टेस्ट में भारत के कुछ खिलाड़ियों के खेलने को लेकर अभी भी संशय बरकरार है.
भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से ब्रिस्बेन में शुरू हो रहे चौथे और अंतिम टेस्ट में भारत के कुछ खिलाड़ियों के खेलने को लेकर अभी भी संशय बरकरार है. भारतीय (India) टीम के बैटिंग कोच ने इसको लेकर अभी तक साफ नहीं किया है कि, कौनसा खिलाड़ी फिट है और कौन अनफिट. जिसके बाद जसप्रीत बुमराह को खेलने पर भी संकट दिखाई दे रहा है.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार टीम ने सिर्फ एक बदलाव किया है. वहीं भारतीय (India) टीम अपने प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति में है. भारत (India) के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने मीडिया से कई मुद्दों पर बात की.
भारतीय (India) कोच विक्रम राठौर ने टीम को लेकर कहा कि, अभी भी खिलाड़ियों की चोटों पर नजर रखी जा रही है और डॉक्टरों की टीम देखरेख कर रही है. उन्होंने कहा कि, हम अपने खिलाड़ियों को पूरा समय देना चाहते हैं और हम खेलने ना खेलने की स्थिति पर कल सुबह बता पाएंगे.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: सीबीआई ने CBI अफसर के घर मारा छापा, ये है वजह…
मीडिया ने जब जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सवाल किया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. विक्रम राठौर ने कहा कि, कल का इंतजार कीजिए अभी सभी चीजों पर नजर रखी जा रही है. अगर वो फिट होंगे तो जरूर खेलेंगे और कोई परेशानी हुई तो फिर टीम से बाहर रहेंगे.
बता दें कि, इस दौरे पर गए अधिकतर भारत (India) के खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. जिन्हें बाहर तकर दिया गया है. वहीं सिडनी टेस्ट के दौरान रविंद्र जडेजा और हनुमा बिहारी के चोटिल होने से टीम की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. इसके साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पेट की मांसपेशियों में दर्द की वजह से असहज नजर आ रहे हैं. ऐसे में टीम प्रबंधन ने साफ कर दिया था कि, बुमराह को काफी हद तक आराम है और वो मैदान पर उतर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर मार्च को लेकर शुरू हुआ बड़ा विवाद, किसानों ने परेड में शामिल ना होने वालों पर…
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :