फिरोजाबाद : महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन के आने से पहले क्षय रोग विभाग की बदली तस्वीर….

फिरोजाबाद का क्षय रोग विभाग टीवी से ग्रसित मरीजों को सही करने का दावा करता है

फिरोजाबाद का क्षय रोग विभाग टीवी से ग्रसित मरीजों को सही करने का दावा करता है,लेकिन इसकी स्थिति कुछ दिन पहले बद से बदतर थी, जिसकी मीडिया ने प्राथमिकता से दिखाई थी कि किस तरह इस क्षय रोग विभाग के बाहर लगे बोर्ड भी खुद बीमार थे,लेकिन अब मीडिया की खबर का असर देखने को मिला है। कल उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन क्षय विभाग की समीक्षा करेंगी। उनके आने से पहले इस विभाग की तस्वीर बदल दी गई है। वही यहां के अधिकारी का कहना है कि यह उन्होंने कराया है। यह बड़े अधिकारियों की जिम्मेदारी है फिलहाल इससे यह साबित होता है कि अगर कोई भी वीआईपी आता है तभी अस्पतालों की तस्वीर बदलेगी,वरना मरीजों को परेशान होना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें – पत्नी से नाखुश हैवान पति ने फूफा के साथ मिलकर पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया …..

आर एस अतेंद्र जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि जिला क्षय रोग अधिकारी फिरोजाबाद हूं,और कल हमने 5 बच्चे बुलाए हैं जो कि एनजीओ ने गोद ले रखे हैं, उनसे मुलाकात करेंगी और जो 10 बच्चे सही हुए उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान करेंगी,यह जो एक्सरे मशीन 9 महीने से शोपीस नहीं पिछले साढे 5 साल से शोपीस है,और यह मैंने अपनी जिम्मेदारी पर कराया है,यह ऊपर के अधिकारियों की जिम्मेदारी है, और आपको बता दूं मुझ पर चार्ज नहीं है और फिर भी मैं काम कर रहा हूं,में पहले ही चार्ज छोड़ चुका हूँ।

रिपोर्ट- बृजेश सिंह राठौर

Related Articles

Back to top button