बरेली : जिलाधिकारी ने पक्षियों की जांच करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि हालांकि अभी तक जनपद में बर्ड फ्लू होने के किसी भी तरह के लक्षण आदि की सूचना नहीं है, लेकिन सतर्कता की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि हालांकि अभी तक जनपद में बर्ड फ्लू होने के किसी भी तरह के लक्षण आदि की सूचना नहीं है, लेकिन सतर्कता की आवश्यकता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने पक्षियों की जांच, सैम्पलिंग के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें – पत्नी से नाखुश हैवान पति ने फूफा के साथ मिलकर पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया …..

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू से सम्बंधित कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न बैठक में यह निर्देश दिए गए। ज़िलाधिकारी ने जिला पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि वे तत्काल टीमें गठित करें और पूरे जनपद में पक्षियों की प्रक्रिया अनुसार जांच करें। उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू पक्षियों में सबसे अधिक ऐर बहुत तेजी से फैलने वाली बीमारी है। उन्होंने कहा कि बरेली जनपद में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई भी केस नहीं मिला है, लेकिन सतर्क रहने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने जिला पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि समय समय पर डॉक्टरों की टीम भेजकर सभी पक्षियों की जांच कराई जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Report-Fazal ur Rehman

Related Articles

Back to top button