लखनऊ: आग की चपेट में आयी चलती बस, 50 मिनट होने के बावजूद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड

उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के आगरा एक्सप्रेसवे जीरो पॉइंट पर एक बस में चक्का भ्रष्ट होने के कारण आग लग जाती है आग लगने के तुरंत ही लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया

उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के आगरा एक्सप्रेसवे जीरो पॉइंट पर एक बस में चक्का भ्रष्ट होने के कारण आग (fire) लग जाती है। आग (fire)  लगने के तुरंत ही लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन 40 से 50 मिनट होने के बावजूद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। 

यात्रियों के सामान ज्यादातर जल गए हैं

जिसके कारण चंडीगढ़ से यह बस आ रही थी बिहार जा रही थी। धू धू करके जल गई इसके बाद फायर ब्रिगेड पहुंचती है और आग (fire) बुझाती है यात्रियों के सामान ज्यादातर जल गए हैं।

ये भी पढ़ें – पत्नी से नाखुश हैवान पति ने फूफा के साथ मिलकर पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया …..

हालांकि इसमें किसी की जान नहीं गई है समय रहते ही सारे यात्री बस से बाहर निकल गए थे मौके पर पारा पुलिस पहुंची आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग (fire)  पर पारा पुलिस काबू नहीं पा पाई।

उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में फायर ब्रिगेड का यह हाल है फोन करने के बावजूद 50 मिनट के बाद पहुंचती है तो आप अंदाजा लगाइए राजधानी के अन्य जनपदों में आग (fire)  लगती होगी तो क्या होता होगा सरकार की सारी व्यवस्था यहां पर चौपट नजर होते हुए आ रही है।

रिपोर्ट – फैसल खान

Related Articles

Back to top button