लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जरूरतमंद और पात्र लोगों को राशन कार्ड देने के निर्देश दिए…..

लखनऊ : मुख्यमंत्री ने सभी जरूरतमंद और पात्र लोगों को राशन कार्ड देने के निर्देश दिए. प्रवासी कामगारों/श्रमिकों सहित किसी भी जरूरतमंद के पास राशन कार्ड न होने पर भी खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए. बेहतर सर्विलांस के लिए निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए. जनपद आगरा, मेरठ तथा कानपुर नगर में लाॅकडाउन को सख्ती से लागू करने के निर्देश.

हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों के बाहर हार्डवेयर की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए. कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए टेस्टिंग और ट्रेनिंग पर विशेष बल दिया जाए. सभी कृषि विज्ञान केन्द्र कृषक उत्पादक संगठन (एफ0पी0ओ0) को
बढ़ावा दें तथा किसानों को कृषि विविधिकरण के लिए प्रशिक्षित करें.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा गेहूं क्रय केन्द्र की व्यवस्था को और बेहतर ढंग से लागू किया जाए. किसानों के हित में कुछ स्थानों पर निजी मण्डियों की स्थापना करायी जाए.

बरसात के मौसम मेें होने वाले संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभी से तैयारी प्रारम्भ करें. निवेश वृद्धि सम्बन्धी कार्यवाही को गति प्रदान की जाए.

Related Articles

Back to top button