बलरामपुर : फेंकी हुई मिली आयरन फोलिक एसिड की 100 से अधिक बोतलें, चल रही है जांच
यूपी के बलरामपुर में एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां गरीबों व प्रसूताओं को दी जाने वाली आयरन सिरप उन्हें न देकर कूड़े की तरह नगर क्षेत्र के रंजीतपुर बंधे के निकट फेंक दिया गया
यूपी के बलरामपुर में एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां गरीबों व प्रसूताओं को दी जाने वाली आयरन सिरप उन्हें न देकर कूड़े की तरह नगर क्षेत्र के रंजीतपुर बंधे के निकट फेंक दिया गया। सैंकड़ो की संख्या पड़ी इन दवाओं की सूचना मिलने के बाद जब मीडिया ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि ये सरकारी दवाएं है जो अभी एक्सपायर भी नही हुई हैं। मामले की जानकारी जब स्वास्थ महकमे को मिली तो अधिकरियों ने मामले में लीपापोती शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- आज जौनपुर दौरे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, स्वागत करने बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे हजारों सपाई, VIDEO
मामला कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित रंजीतपुर बंधे का है। जहां सरकारी अस्पताल में मरीजों को वितरित की जाने वाली आयरन फोलिक एसिड की 100 से अधिक बोतलें फेंकी गई थी। जिस पर गवर्नमेंट सप्लाई की मुहर भी लगी थी। सूचना मिलने पर सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने मामले की जांच डीआईओ डॉ0 ए0के0 सिंघल को सौंपी। इस पर जांच अधिकारी ने सीएमओ को भ्रमित करते हुए बताया कि बंधे के किनारे फेंकी गई दवाएं डॉक्टरों को वितरित किए जाने वाला सैंपल हैं। जिस पर नॉट फॉर सेल की मोहर लगी है। फेंकी गईं दवाएं सरकारी सप्लाई की नहीं है।
मीडियाकर्मियों द्वारा बंधे पर मिली दवाओं में गवर्नमेंट सप्लाई की मोहर लगा होने का साक्ष्य जब सीएमओ को उपलब्ध कराया तो विभाग में हड़कंप मच गया। अब सीएमओ ने नए सिरे से जांच का आदेश देते हुए उपलब्ध वीडियो की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
पूरे मामले पर सीएमओ डॉ वीबी सिंह ने बताया कि बंधे पर दवा फेंके जाने की सूचना मीडिया से मिली थी। जिसकी जांच नोडल अधिकारी डॉ. सिंघल से गई। नोडल अधिकारी ने बताया कि फेंकी गईं दवाएं सैंपल है। उस पर नॉट फॉर सेल की मोहर लगी है। फेंकी गई दवा सरकारी अस्पताल में सप्लाई की नहीं है, लेकिन मीडिया कर्मियों द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो से स्पष्ट है कि फेंकी गईं दवाओं पर गवर्नमेंट सप्लाई की मोहर लगी हुई है। नए सिरे से प्रकरण की जांच कराई जाएगी। दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Report : Mithlesh Kumar
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :