झाँसी : किसानों ने कृषि कानून बिल की प्रतियां जलाकर किया प्रदर्शन, तहसीलदार की कार्यशैली पर उठाए सवाल
सिंधु बार्डर पर लगातार चल रहे किसानो के समर्थन में मऊरानीपुर तहसील परिसर में किसानों ने कृषि कानून बिल की प्रतियां जलाकर प्रदर्शन किया।
सिंधु बार्डर पर लगातार चल रहे किसानो के समर्थन में मऊरानीपुर तहसील परिसर में किसानों ने कृषि कानून बिल की प्रतियां जलाकर प्रदर्शन किया। साथ ही उपजिलाधिकारी को राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन देकर किसान बिल बापिस लिए जाने की मांग की।
यह भी पढ़ें- आज जौनपुर दौरे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, स्वागत करने बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे हजारों सपाई, VIDEO
भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष राजाराम राजपूत के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने मऊरानीपुर तहसील परिसर में जमकर प्रदर्शन करते हुए कृषि बिल कानून की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी को राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी काले कानून को सरकार द्वारा ही वापस कराया जाए और केंद्र सरकार ने जो किसानों के साथ दिल्ली बॉर्डर पर किए दुर्व्यवहारों पर सरकार द्वारा माफी मांगी जाए। एमएसपी पर सरकार के द्वारा कानून बनाया जाए जिसमें किसान वर्षभर अपनी खबर भेज सकें और कोई भी किसान अनाज एवं एसपी से कम पर खरीद करता है तो उसे अपराध की श्रेणी में रखा जाए। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के प्रदेश मंत्री अशोक जाटव के किसान विरोधी भाषण पर कार्यवाही किए जाने की मांग की।
रिपोर्ट- राजीव दीक्षित
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :