वाराणसी पहुंची कोरोना वैक्सीन, 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण 

कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से पूरे देश में एक साथ शुरू हो रहा है। पुणे से सोमवार की सुबह देश भर में कोरोना वैक्सीन भेजी गयी है। बुधवार को कोरोना वैक्सीन वाराणसी पहुँच चुकी है।

कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से पूरे देश में एक साथ शुरू हो रहा है। पुणे से सोमवार की सुबह देश भर में कोरोना वैक्सीन भेजी गयी है। बुधवार को कोरोना वैक्सीन वाराणसी पहुँच चुकी है। वैक्सीन लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला राजकीय चिकित्सालय में बनी कोल्ड चेन तक सुरक्षित पहुंच चुकी है। 

यह भी पढ़ें- आज जौनपुर दौरे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, स्वागत करने बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे हजारों सपाई, VIDEO

बता दें कि वाराणसी में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान में 16 जनवरी से शुरू हो रहे पहले चरण में 12,700 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के लिए चयनित किया गया है। इसमें नर्स, डॉक्टर, वार्ड बॉय शामिल हैं। यह वो लोग हैं जो कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में फ्रंट लाइन वॉरियर हैं और वार्ड के अंदर रहकर संक्रमितों का इलाज कर रहे हैं। कोरोना वायरस से अभी तक वाराणसी जनपद में 21684 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पहले चरण में फ्रंट लाइन वॉरियर्स को यह वैक्सीन लगायी जाएगी।  इसके बाद पुलिस और अन्य वॉरियर का नंबर आएगा। प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।

रिपोर्ट-अशोक सिंह

Related Articles

Back to top button