भदोही : गंगा घाट पर पक्के पुल के निर्माण के लिए ग्रामीण कर रहे हैं धरना प्रदर्शन

चुनाव के दिनों में जनता के बीच वादे कसमों के दौर शुरू हो जाते हैं, हर एक व्यक्ति नेता जी को जिताने में ऐड़ी चोटी एक कर देते हैं

चुनाव के दिनों में जनता के बीच वादे कसमों के दौर शुरू हो जाते हैं, हर एक व्यक्ति नेता जी को जिताने में ऐड़ी चोटी एक कर देते हैं, लेकिन चुनाव के बाद ना नेता जी दिखाई देते हैं, ना ही उनका वादा दरअसल ऐसा ही कुछ भदोही में हुआ है, 1994 में वाराणसी से भदोही को अलग किया गया उसके बाद से लेके हर चुनाव में वादा किया गया कि रामपुर , ड़ेंगूपुर गंगा घाट पर पक्के पुल का निर्माण कराया जाएगा फिलहाल स्थिति ऐसी है कि आज तक पक्के पुल का शिलान्यास तक नही हो सका, ऐसे में भदोही की जनता धरने पर उतारू हो गयी है, दोनों ही गंगा घाटों पर धरना प्रदर्शन का दौर जारी हैं।

ये भी पढ़ें : चंदौली में ‘किसान घेरा कार्यक्रम’ में समाजवाद की आवाज बुलंद करने जा रहे सपा सांसद धर्मेंद्र यादव पर जगह-जगह बरसे फूल, देखें VIDEO

आपको बतादे दोनो ही गंगा घाटों के बीच की दूरी लगभग 30 किलोमीटर हैं, दोनो ही घाटों से रोजाना सैकड़ो छात्र, व्यापारी, और इलाज के लोग मिर्जापुर से भदोही, भदोही से मिर्जापुर के लिए पीपा पुल से जाते है, बाढ़ के दिनों में स्थिति ऐसी हो जाती हैं लोगों की आवाजाही ठप हो जाती है, पीपा पुल को हटा दिया जाता है, नाव को अधिक जलस्तर हो जाने के कारण बन्द कर दिया जाता है, कुछ नाव चलते भी है तो अधिक धन लेते है, साथ ही जान का खतरा बना होता है, ऐसे में अब भदोही की अवाम नेताओ के झूठे वादों से तंग आकर धरना प्रदर्शन का रुख अख्तियार कर ली हैं, लोगों की मांग है की लिखित आश्वासन के साथ साथ ठोसा कदम उठाए ताकि जल्द से जल्द पक्के पुल का निर्माण हो सके।

Report- Anant Dev Pandey

Related Articles

Back to top button