गाजीपुर : सदस्यता सम्मान समारोह में शामिल हुए प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष
खबर गाजीपुर से हैं, जहां प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला गाजीपुर में अपने व्यापारी नेताओं के सदस्यता समारोह में शामिल हुए।
खबर गाजीपुर से हैं, जहां प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला गाजीपुर में अपने व्यापारी नेताओं के सदस्यता समारोह में शामिल हुए। उन्होंने अपने समस्त व्यापारी बंधुओं का आभार प्रकट किया साथ ही उन्होंने कहा कि हम व्यापारियों को एकजुट होने की जरूरत है, क्योंकि एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।
ये भी पढ़ें : चंदौली में ‘किसान घेरा कार्यक्रम’ में समाजवाद की आवाज बुलंद करने जा रहे सपा सांसद धर्मेंद्र यादव पर जगह-जगह बरसे फूल, देखें VIDEO
उन्होंने कहा कि पूर्व के व्यापारी नेताओं का बिना नाम लिए कहा कि व्यापारियों के नाम पर राज सत्ता हासिल कर व्यापारियों के लिए जो करना चाहिए वह नहीं कर सके, हमारा संगठन किसी राजनीतिक दल का पिछलग्गू नहीं है ,हम सिर्फ व्यापारियों की बात करते हैं और हम सत्ता में अपनी स्वतंत्र रूप से भागीदारी करके हम अपने व्यापारियों की आवाज को विधानसभा व संसद तक पहुंचाएंगे यह मैं आप सभी को वचन देता हूं इस मौके पर उन्होंने किसान आंदोलन की भी बात करते हुए कहा कि सरकार को किसान विरोधी बिल को वापस लेना चाहिए हमें गर्व है ,और मैं सर्वोच्च न्यायालय का सम्मान करता हूं कि उन्होंने किसानों के हित के लिए जो कदम उठाया है उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है ,सरकारें किसानों के बलबूते ही बनती हैं और बिगड़ती हैं ,और हम अब अपने हिसाब से 2022 के चुनाव में अपनी भागीदारी का ऐलान करेंगे।
Report-एकरार खान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :