सुल्तानपुर: प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संजय सिंह ने एक बार फिर केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर कटाक्ष किया
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह आज अपने गृह जनपद सुल्तानपुर पहुँचे।
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह आज अपने गृह जनपद सुल्तानपुर पहुँचे। पहुँचते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संजय सिंह ने एक बार फिर केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर कटाक्ष किया संजय सिंह ने कहा कि देश का किसान चाहता है कि ये तीनो कानून खत्म हो आज इसी मामले में उच्च न्यायालय ने भी किसानों की परेशानियों को संज्ञान में लेते हुए। इस कानून पर रोक लगाने की बात कही है। संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले दिन से आज तक किसानों के साथ रही है केन्द्र सरकार इन तीनो काले क़ानून को जल्द समाप्त करे।
ये भी पढ़े-बलिया : लावारिस हालत में मिला नवजात शिशु, इलाके में मचा हड़कंप
बताते चलें कि संजय सिंह ने रायबरेली में हुए कल सोमनाथ भारती मामले में प्रदेश की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया।उन्होंने कहा कि सोमनाथ भारती व आम आदमी पार्टी के विधायक और नेता उत्तर-प्रदेश की स्कूलो का सच जानना चाहते है, तो उन्हें रोका जाता है। उन पर काली स्याही फेंकी जाती हैं। सरकार के खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ प्रदेश की योगी सरकार या तो मुकदमा दर्ज करवाती है या जेल भेज देती है। संजय सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ खुद 15 मुकदमे योगी सरकार ने दर्ज करवाया है,पर वो इन मुकदमो से डरने वाले नही वो हमेशा सच के साथ रहेंगे और आम आदमी पार्टी हर लड़ाई लड़ने को तैयार है।
Report-Santosh Pandey
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :