बंदायू : आंगनबाड़ी महिला की निर्मम हत्या के आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की उठी मांग

बंदायू में आंगनवाड़ी सहायिका के साथ हुए गैंगरेप और हत्या को लेकर तहसील मऊरानीपुर में आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिला अध्यक्ष झाँसी मीनू सिंह जिला एवं अन्य लगभग एक सैकड़ा सहायिकाओ ने तहसील परिसर मऊरानीपुर में उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

बंदायू में आंगनवाड़ी सहायिका के साथ हुए गैंगरेप और हत्या को लेकर तहसील मऊरानीपुर में आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिला अध्यक्ष झाँसी मीनू सिंह जिला एवं अन्य लगभग एक सैकड़ा सहायिकाओ ने तहसील परिसर मऊरानीपुर में उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: किसानों को मिली राहत, कृषि कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लिया ये बड़ा फैसला…

आपको बता दें जिला बदायूं के अलौली थाना क्षेत्र के गांव की 45 वर्षीय आंगनबाड़ी सहायिका जो मंदिर में पूजा करने गई थी। उसके साथ पुजारी व उसके दो अन्य साथियों के द्वारा गैंग रेप करने के बाद हत्या कर दी गयी। जिसको लेकर मऊरानीपुर में आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इकाई जनपद झांसी तथा पूरे प्रदेश में इसकी कड़ी निंदा की गयी । साथ ही मऊरानीपुर तहसील प्रांगण में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की । और कहा कि अगर 3 दिन के भीतर जो दोषी हैं। उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो संघ धरना प्रदर्शन, आंदोलन करने के लिए बाधित होगा।

रिपोर्ट- राजीव दीक्षित

Related Articles

Back to top button