लखनऊ विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सपा ने आयोजित किया ‘युवा घेरा’ कार्यक्रम
आज लखनऊ विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर युवा घेरा कार्यक्रम के तहत छात्रसंघ भवन के पास स्थित स्वामी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी की गयी।
आज लखनऊ विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर युवा घेरा कार्यक्रम के तहत छात्रसंघ भवन के पास स्थित स्वामी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी की गयी।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: किसानों को मिली राहत, कृषि कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लिया ये बड़ा फैसला…
कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने किया व संचालन लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रनेता महेंद्र कुमार यादव द्वारा किया गया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए देव ने कहा कि हम समाजवादी लोग स्वामी जी के बताए रास्ते पर चलकर प्रदेश में सर्वधर्म समभाव की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे। युवा घेरा कार्यक्रम में मंहगी होती शिक्षा, बेरोजगारी, युवाओं पर लगे फर्जी केस तथा निर्दोषों पर लगी एनएसए, पूंजीनिवेश का अभाव और फैक्ट्रियों में बंदी के साथ छंटनी, सरकारी भर्तियों में धांधली, महिलाओं-बच्चियों से दुष्कर्म, ध्वस्त कानून व्यवस्था, शिक्षा क्षेत्र में राजनीतिक हस्तक्षेप, छात्रसंघो के चुनाव, शिक्षा संस्थाओं में खास विचारधारा का प्रचार एवं प्रसार, मंहगी फीस, आनलाइन शिक्षा में विसंगतियां, गरीब-पिछड़े और अनुसूचित जाति के छात्रों की उपेक्षा आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी। समाजवादी सरकार में छात्रों और युवाओं के लिए किए गए कार्यों से भी अवगत कराया गया।
समाजवादी युवजनसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विकास यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल अध्यात्म की चर्चा ही नहीं करते थे बल्कि उसे सामाजिक सरोकारों से भी जोड़ते थे। उनके राष्ट्रवाद में वंचितों के प्रति त्याग, समर्पण और सेवा का विशेष महत्व था। साम्प्रदायिकता और जातीयता को वे देश के विकास में घातक समझते थे। स्वामी जी लोकतंत्र की मूल भावना, सहिष्णुता और सार्वभौमिक स्वीकृति पर विशेष बल देते थे। समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव,त्रिशूल धारी सिंह, अनिल यादव मास्टर, व वरिष्ठ छात्र नेता अंकित सिंह बाबू ने भी नौजवानों की तरक्की, मजबूती व उनके राष्ट्र में योगदान पर विशेष जोर दिया।
कार्यक्रम में तमाम वक्ताओं ने छात्रों नौजवानों के सामने मौजूद चुनौतियों व उनकी समस्याओं को जोड़ते हुए स्वामी जी के व्यक्तित्व व उनके द्वारा राष्ट्र हित में किए गए योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्यरूप से पार्षद शैलेंद्र सिंह बल्लू, सुहेल अहमद, इकाई अध्यक्ष अवनीश यादव,गौरव पांडेय,वीनू पाल, कांछी सिंह यादव, मिष्ठी खरे, सपना कुमारी, विनय यादव,आदर्श सिंह आजाद, सृजन शुक्ला, जीत यादव,शिवम मिश्रा, अतुल यादव,आयुष मिश्रा,रोहित यादव, अमित कुमार, शिवम कृष्णा, हरीश रावत,मनीष कुमार,अक्षय यादव,अमर यादव, सुब्रत अवस्थी,अंकुर पांडेय, विवेक यादव, शिव यादव, प्रांजल सिंह, सुजीत यादव, आदर्श श्रीवास्तव, विवेक सिंह, एवं अन्य सैकडों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :