पहले दो छात्राओं को किया अगवा और फिर हॉस्टल के किचन में ……

जयपुर में  दो नाबालिग छात्राओं को पहले अपहरण किया उसके बाद उसे बंधक बनाकर यौन शोषण किया। पहले  दो नाबालिग युवको ने छात्राओं अपहरण किया और उन्हें बाधक बनाकर बलात्कार करने और वीडियो बनाने की कोशिश की। 

जयपुर में  दो नाबालिग छात्राओं (students) को पहले अपहरण किया उसके बाद उसे बंधक बनाकर यौन शोषण किया। पहले  दो नाबालिग युवको ने छात्राओं अपहरण किया और उन्हें बाधक बनाकर बलात्कार करने और वीडियो बनाने की कोशिश की। 

जब  छात्राओं (students)ने इसका विरोध किया तो उनके ऊपर चोरी का आरोप लगाकर मामला  दर्ज करा दिया।  मामला सामने आने के बाद  आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार सन्ना थान क्षेत्र में आदिवासी छात्रावास है।

रविवार को दो छात्राओं को पार्टी का झांसा

कोरोना संक्रमण के कारण  इन दिनों वह हॉस्टल खाली पड़ा हुआ है।आरोप है कि हॉस्टल अधीक्षिका प्रशंसा खाखा के नाबालिग बेटे ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर रविवार को दो छात्राओं (students) को पार्टी का झांसा दिया। और अगवा कर वहां ले आया।

ये भी पढ़ें – खाने के लिए मुर्गा नहीं दिया तो नशे में धुत युवकों ने कर डाला ये काम

इसके बाद दोनों युवकों ने छात्राओं (students) को अपने साथ बाइक पर अगवा कर हॉस्टल ले आए।  छात्राओं को हॉस्टल के किचन में बंधक बना लिया। दोनों नाबालिग आरोपियों ने छात्राओं को सारी रात बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उन्हें जबरदस्ती शराब पिलाने, दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने का भी प्रयास किया।

छात्राओं को थाने लेकर गए और चोरी की शिकायत कर

छात्राओं (students) के विरोध करने पर उनके ऊपर चोरी का आरोप लगा दिया। आरोप है कि अगले दिन अधीक्षिका और उसका पति जयमन खाखा मारपीट करते हुए दोनों छात्राओं को थाने लेकर गए और चोरी की शिकायत कर दी।

ये भी पढ़ें – झांसी: कलयुगी शिक्षक छात्राओं के साथ करता था ‘घिनौनी हरकत’ और फिर ….

बताया जा रहा है कि थाने से बाहर निकलकर दोनों छात्राओं (students) ने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने थाने में और उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की। जिसके बाद स्क्क के निर्देश पर हॉस्टल अधीक्षिका, उसके पति, नाबालिग बेटे और उसके दोस्त पर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस स्नढ्ढक्र दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। इसके बाद मामले की जांच होगी।

Related Articles

Back to top button