बिजनौर: चांदपुर पुलिस और स्वाट टीम ने तमंचा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

चांदपुर पुलिस व स्वाट टीम ने दतियाना के खादर इलाके में तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दर्जनों तमंचे व अधबने तमंचे तथा तमाम उपकरण बरामद किया है।

चांदपुर पुलिस व स्वाट टीम ने दतियाना के खादर इलाके में तमंचा (Tamancha) बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दर्जनों तमंचे व अधबने तमंचे तथा तमाम उपकरण बरामद किया है। तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। ग्राम पंचायत चुनाव में मोटा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से तमंचा बनाने का काम जोरों पर चल रहा था।

ये भी पढ़ें – खाने के लिए मुर्गा नहीं दिया तो नशे में धुत युवकों ने कर डाला ये काम

फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी

दरअसल अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चांदपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दतियाना इलाके के जंगलों में चल रही अवैध तमंचा (Tamancha)  फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है।

ये भी पढ़ें – अलीगढ़: गौवंशों को लेकर किसानों में आक्रोश, गौवंशों को किसानों ने सरकारी स्कूलों में किया बंद

पुलिस ने तमाम हथियार व उपकरण बरामद

उधर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चांदपुर पुलिस व स्वाट टीम ने जॉइंट ऑपरेशन में फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।मौके से पुलिस ने तमाम हथियार व उपकरण बरामद किए हैं। तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें – बलिया: कौओ के पेड़ से अचानक गिरता देख इलाके में सनसनी

 

रिपोर्ट:-फैसल खान 

Related Articles

Back to top button