मध्यप्रदेश में शराब माफियाओं का कहर जारी है – कमलनाथ
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में शराब माफियाओं का कहर जारी है और मुरैना जिले की घटना से यह साबित होता है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में शराब माफियाओं का कहर जारी है और मुरैना जिले की घटना से यह साबित होता है।
ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश की सत्ता का ताला 2022 में प्रसपा की चाभी से खुलेगा- शिवपाल सिंह यादव
कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा कि पहले उज्जैन जिले में 16 लोगों की जानें गयीं और अब मुरैना जिले में शराब माफिया ने 10 लोगों की जान ली है। उन्होंने राज्य सरकार से सवाल किया है कि शराब माफिया आखिर कब तक इस तरह लोगों की जान लेता रहेगा।
कमलनाथ ने बीमारों को समुचित इलाज कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। राज्य सरकार की कार्रवाई दिखावटी है और बड़े माफिया अब भी निर्भीक होकर अपने कार्य अंजाम दे रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :