झाँसी- युवा दिवस: साइकिल रैली निकाल पुलिस ने दिया स्वस्थ रहने का मंत्र

 पुलिस लाइन झाँसी में युवा दिवस के अवसर पर वामा सारथी (उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन) के तत्वावधान में वृहद स्तर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

 पुलिस लाइन झाँसी में युवा दिवस के अवसर पर वामा सारथी (उप्र पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन) के तत्वावधान में वृहद स्तर पर साइकिल रैली (rally) का आयोजन किया गया। साइकिल रैली (rally)  का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी सुभाष सिंह बघेल द्वारा किया गया। 

rally

ये भी पढ़ें – बलिया: कौओ के पेड़ से अचानक गिरता देख इलाके में सनसनी

पुलिस लाइन में वापस पहुंची जहां इसका समापन

यह रैली (rally) पुलिस लाइन झाँसी से प्रारंभ होकर इलाइट चौराहा, लक्ष्मी बाई पार्क, किला, मिनर्वा चौराहा, गोविंद चौराहा, कचहरी चौराहा और जेल चौराहा होते हुए पुलिस लाइन में वापस पहुंची जहां इसका समापन हो गया।

rally

ये भी पढ़ें – खाने के लिए मुर्गा नहीं दिया तो नशे में धुत युवकों ने कर डाला ये काम

पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद…

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, सहायक पुलिस अधीक्षक(ASP) अभिजीत आर शकर, क्षेत्राधिकारी नगर  राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर हिमांशु गौरव, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देवेश शुक्ल, प्रभारी निरीक्षक नवाबाद  अजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार प्रमोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक रक्सा  अमित गंगवार, प्रभारी निरीक्षक बड़ागाँव रविन्द्र त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक बबीना  शिव प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना पूनम शर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्टर-मदन यादव

Related Articles

Back to top button