झांसी : धरने पर बैठे किसान और महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर कांग्रेस की जिलाध्यक्ष ने कही ये बात
झांसी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान और महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर झांसी महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सरला भदौरिया एवं शहर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने बताया कि देश के अंदर देश का अन्नदाता तड़प-तड़प कर अपनी जान दे रहा है।
झांसी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान और महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर झांसी महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सरला भदौरिया एवं शहर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने बताया कि देश के अंदर देश का अन्नदाता तड़प-तड़प कर अपनी जान दे रहा है। दिल्ली के अंदर इस कड़ाके की ठंड में पंडाल के अंदर तो ट्रैक्टर ट्रॉलीके ऊपर किसान मर रहा है। सरकार को इस ओर कुछ दिखाई नहीं दे रहा।
ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश की सत्ता का ताला 2022 में प्रसपा की चाभी से खुलेगा- शिवपाल सिंह यादव
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सरला भदौरिया ने बताया कि बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार द्वारा इन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और इस कड़ाके की ठंड से कई किसान मर रहे हैं। सरकार की आंखों पर पट्टी बांधकर बैठी हुई है। महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा जो बीजेपी सरकार ने दिया था तो कांग्रेस ने सोचा था कि देश की बेटियां पड़ेगी और बचेगी हम खुश हुए थे इस नारे से बीजेपी सरकार इस नारे को लेकर कहती है कि बेटियां पड़ेगी और बचेगी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगा पा रही है जगह-जगह हो रहे महिलाओं पर अत्याचार रेप हत्या हो रही हैं महिला कांग्रेस की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया आज थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट-राजीव दीक्षित
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :