बड़ी खबर: डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग लगाने की तैयारी तेज, डेमोक्रेट्स ने…
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर से महाभियोग लगाने की तैयारी की जा रही है. डेमोक्रेट्स एक साल में दूसरी बार ट्रंप पर ये कार्यवाही शुरू करने की तैयारी कर रहा है.
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर एक बार फिर से महाभियोग लगाने की तैयारी की जा रही है. डेमोक्रेट्स एक साल में दूसरी बार ट्रंप (Donald Trump) पर ये कार्यवाही शुरू करने की तैयारी कर रहा है. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने बीते रविवार को अपने सहयोगियों को पत्र लिखा था.
पेलोसी ने पत्र में कहा है कि, डेमोक्रेट्स सोमवार को एक प्रस्ताव पेश करेंगे जिसमें माइक पेंस को कैबिनेट की बैठक बुलाकर संविधान के 25वें संसोधन को अमल में लाया जाएगा. इसके बाद ट्रंप (Donald Trump) को अपने कार्यालय के कर्तव्यों को पूरा न कर पाने में अक्षम घोषित किया जा सके. जिसके बाद पेंस को तुरंत कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शक्तियों का इस्तेमाल करेंगे.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीजेआई ने किसानों से की अपील, कहा- बुजुर्ग, महिलाएं…
पत्र में कहा गया है कि, हम उपराष्ट्रपति से 24 घंटे में जवाब देने की अपील कर रहे हैं. इसके बाद हम सदन में महाभियोग कानून लाने के साथ आगे बढ़ेंगे. यह घोषणा उस समय हुई है जब 6 जनवरी को यूएस कैपिटल हिल पर ट्रंप (Donald Trump) समर्थकों ने हमला बोल दिया जिसमें कई लोगों की जान चली गई. इस हमले में पत्रकारों समेत पुलिस को निशाना बनाया गया था.
इस हमले को लेकर जमकर आलोचना हुई. ये घटना उस वक्त हुई थी जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की जीत को कांग्रेस की तरफ से प्रमाणित किया जा रहा था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :