अलीगढ़ पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़, पुलिस की गोली से एक घायल
अलीगढ़ पुलिस की पशु तस्करों से देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा जब पशु तश्करों को रोकने की कोशिश की गई तो,पशु तश्करों ने पुलिस से मोर्चा ले लिया।
अलीगढ़ पुलिस (Police) की पशु तस्करों से देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा जब पशु तश्करों को रोकने की कोशिश की गई तो,पशु तश्करों ने पुलिस से मोर्चा ले लिया। जबाबी कार्यवाही में एक पशु तस्कर को पुलिस की गोली लग गई। घायल तस्कर को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। वहीं तीन लोगों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल अलीगढ़ जिले के थाना खैर क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब देर रात्रि पुलिस (Police) द्वारा गभाना मोड से खैर जाने वाली रास्ते पर पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाकर वाहन चेकिंग की जा रही थी।
ये भी पढ़ें – Shocking news: पाकिस्तान की यह महिला हर शुक्रवार बनती है ‘दुल्हन’
वाहन पुलिया से टकरा गया और….
पुलिस को चेकिंग के दौरान एक छोटा हाथी वाहन आता हुआ दिखाई पड़ा। जिसको पुलिस (Police) ने रुकने का इशारा किया तो वह वाहन को मोड़ कर भागने लगा। इसी दौरान वह वाहन पुलिया से टकरा गया और उसमे बैठा हुआ एक व्यक्ति भागने लगा।
फायर करते हुए एक युवक को दबोच लिया
जिसका पुलिस (Police) ने पीछा किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर करते हुए एक युवक को दबोच लिया।
घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया
जिसके पैर में गोली लगी साथ ही वाहन में बैठे तीन अन्य लोग गिरफ्तार किए गए। जिन से चोरी की एक भैंस और एक उसका बच्चा बरामद किया गया पुलिस (Police) ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसका इलाज किया जा रहा है।वहीं पकड़े गये युवकों का आपराधिक इतिहास पुलिस के द्वारा निकाला जा रहा है।
रिपोर्ट – ख़ालिक़ अंसारी, जिला अलीगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :