सुल्तानपुर: जमीनी विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे पर डाला खौलता हुआ तेल

खबर सुल्तानपुर से है जहां रविवार को चेचेरे चाचा ने अपने भतीजे पर खौलते तेल से हमला बोल दिया।

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज दिनांक 10-1-2021 को चेचेरे चाचा ने अपने भतीजे पर खौलते तेल से हमला बोल दिया। घायल भतीजे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया गया। घटना के पीछे पुराना जमीनी विवाद बताया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है और आरोपी की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें – इस पाकिस्तानी महिला को है अजीबो-गरीब शौक, हफ्ते के इस दिन बनती है दुल्हन और ….

बताते चलें कि पूरा मामला गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के टांटिया नगर का है जहाँ इसी गांव के रहने वाले अमरजीत का अपने चेचेरे भाई कुंतल उर्फ़ समर बहादुर से पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। आज अमरजीत का बड़ा लड़का विशाल अपनी माँ के साथ चौराहे की दुकान पर सामान लेने गया हुआ था। इसी दौरान विशाल और कुंतल का जमीन को लेकर बातचीत शुरू हो गई। विवाद इस कदर बढ़ गया कि कुंतल ने अपनी दुकान पर समोसा तलने के लिये रखा खौलता तेल विशाल पर फेंक दिया। जिससे विशाल गंभीर रूप से झुलस गया। इस घटना से वहां हड़कम्प मच गया। घटना के बाद कुंतल मौके से फरार हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से विशाल को जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

Report-Santosh Pandey

Related Articles

Back to top button