ब्रिटेन में कोरोना के 54940 नए मामले

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के रविवार को 54940 नए मामले सामने आए जिससे देश में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 3072349 हो गयी।

ब्रिटेन (Britain)  में कोरोना वायरस के रविवार को 54940 नए मामले सामने आए जिससे देश में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 3072349 हो गयी।

ये भी पढ़ें – PM मोदी के स्वच्छता अभियान में पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर ने मिलाया कदम से कदम, मातहतों के साथ जमकर की सफाई

30 लाख और मृतकों की संख्या 80 हजार के पार

आधिकारिक डाटा के अनुसार 563 मरीजों की मौत के साथ ही यहां कोरोना से मृतकों की संख्या 81431 हो गयी है। नए संक्रमित मामलों के साथ ही ब्रिटेन (Britain)  में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 30 लाख और मृतकों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच गयी है।

ये भी पढ़ें – इस पाकिस्तानी महिला को है अजीबो-गरीब शौक, हफ्ते के इस दिन बनती है दुल्हन और ….

देश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए यहां एंबुलेंस सर्विस पर भारी दबाव पड़ रहा है और कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आने के बाद एंबुलेंस की मांग काफी बढ़ गयी है। ब्रिटेन (Britain)  में कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए तीसरी बार लॉकडाउन लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button