आपरेशन ‘कछुआ’ के तहत वन विभाग रोकेगा वन्यजीवों की तस्करी पुलिस और….
वन विभाग द्वारा कछुओं की तस्करी रोकने के लिए जनपद में वृहद स्तर पर रणनीति के तहत आपरेशन "कछुआ" चलाया जा रहा है
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ रविवार को प्रभागीय वनाधिकारी आनंदेश्वर प्रसाद के कुशल निर्देशन व क्षेत्रीय वनाधिकारी अमरजीत मिश्र की अगुवाई में आपरेशन कछुआ (tortoise) के अंतर्गत स्थानीय पुलिस व वन विभाग की टीम द्वारा कोतवाली देहात क्षेत्र के पकडी़ गांव में छापा मारा गया।
रणनीति के तहत आपरेशन “कछुआ” चलाया जा रहा है
गांव के दर्जनों घरों में जांच-पड़़ताल और संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की गई। बताते चलें की वन विभाग द्वारा कछुओं (tortoise) की तस्करी रोकने के लिए जनपद में वृहद स्तर पर रणनीति के तहत आपरेशन “कछुआ” चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – इस पाकिस्तानी महिला को है अजीबो-गरीब शौक, हफ्ते के इस दिन बनती है दुल्हन और ….
टीम का हिस्सा तेज तर्रार वन दरोगा डीके यादव भी रहे
दूसरी कार्रवाई रेलवे पुलिस के साथ मिलकर सुलतानपुर (जं•)पर आने-जाने वाली ट्रेनों कीजांच-पड़़ताल की गई तथा यात्रियों के समानों को भी चेक किया गया। टीम का हिस्सा तेज तर्रार वन दरोगा डीके यादव भी रहे।
विभाग वन्यजीवों की तस्करी करने वालो पर नजर रख रहा है
इस पूरी कार्यवाही के संबंध में टीम लीडर क्षेत्रीय वनाधिकारी अमरजीत मिश्रा ने बताया की डीएफओ आनंदेश्वर प्रसाद के निर्देशन में कछुओं (tortoise) की तस्करी रोकने का अभियान चलाया जा रहा है। विभाग वन्यजीवों की तस्करी करने वालो पर नजर रख रहा है।
ये भी पढ़ें – PM मोदी के स्वच्छता अभियान में पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर ने मिलाया कदम से कदम, मातहतों के साथ जमकर की सफाई
संलिप्ता की शंका हो सकती है
विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा मुखबिर क्षेत्रों में सक्रियता से काम कर रहे हैं। हमने उन गांव और व्यक्तियों को चिन्हित किया है जिनकी संलिप्ता की शंका हो सकती है।
उन्होने कहाकि हम कछुओं (tortoise) की तस्करी रोकने के लिए काम कर रहे हैं। क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि पुलिस और वन विभाग संयुक्त से अभियान चलाने का काम कर रहा है। संलिप्त लोगों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- संतोष पांडेय, सुलतानपुर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :