अलीगढ़: सीएम योगी के निर्देश पर स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित हुआ ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेला’
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
मनुष्य का स्वास्थ रहना ही जीवन का आधार माना जाता है, लेकिन गरीब और असहाय लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक नहीं रह पाते हैं। ऐसे लोगों का ख्याल उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रखने का बीड़ा उठाया है, जिसके अंतर्गत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले (Arogya Mela) का आयोजन किया गया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रविवार को प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला (Arogya Mela) का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत असहाय एवं गरीब लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक एवं सेहतमंद रखने के लिए मेला के द्वारा आयोजन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – अखिलेश यादव के निर्देश पर बुलंदशहर जहरीली शराब कांड की जांच करेगी सपा की कमेटी, पार्टी प्रमुख को सौंपेगी रिपोर्ट
इस मेले (Arogya Mela) में गर्भवती महिलाएं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने का चिकित्सकों के द्वारा मार्गदर्शन किया जाता है, जिससे आने वाले बच्चे के स्वास्थ्य पर किसी बीमारी का असर ना पड़े। वहीं, दूसरी ओर बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके कुपोषण की रोकथाम के लिए चिकित्सकों के माध्यम से इस मेले में जागरुक अभियान चलाया जा रहा है। कोविड-19 हेल्प डेस्क का जागरुक अभियान चलाया जा रहा है, जिससे जरूरतमंदों को मदद मिल सके।
ये भी पढ़ें – VIDEO VIRAL: PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में पूर्व BJP विधायक की हुई जमकर कुटाई, जानें क्या है पूरा मामला…
मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि इस मेले की शुरूआत आज से की गई है, जो कि प्रत्येक रविवार को सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक आगामी हर रविवार को मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन एवं शासन ने भी इस मेले को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग प्रदान किया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :