संतकबीरनगर : आबकारी विभाग तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने कच्ची शराब पर की छापेमारी

रविवार को आबकारी आयुक्त द्वारा चलाये जा रहे बिशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी आर पी तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी पुलिस धनघटा अम्बरीष भदौरिया,आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ,आबकारी निरीक्षक भवानी प्रताप सिंह चौकी इंचार्ज बिरहड घाट ,

रविवार को आबकारी आयुक्त द्वारा चलाये जा रहे बिशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी आर पी तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी पुलिस धनघटा अम्बरीष भदौरिया,आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ,आबकारी निरीक्षक भवानी प्रताप सिंह चौकी इंचार्ज बिरहड घाट ,उ नि अरुण पांडेय,उ नि राधिका प्रसाद ,उ नि पवन कुमार थाना धनघटा मय हमराह तथा आबकारी सिपाही महेंद्र चौधरी,संजय चौरसिया, मुमताज़ अहमद,बी आर पाठक, राजेश श्रीवास्तव,रामकल्प मौर्य के साथ लेकर थाना धनघटा के अंतर्गत बिरहड घाट पर तथा मांझा क्षेत्र चपरा पूर्वी,तुरकौलिया नायक,बालमपुर के पूरे मांझा क्षेत्र में आबकारी टीम तथा थाना धनघटा के पूरे पुलिस बल के साथ ताबड़तोड़ दबिश दिया गया। जिसमें दबिश दौरान लगभग 25 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 85 कुंटल महुआ लहन नष्ट किया गया तथा सात भट्टियां को मौके पर नष्ट किया गया।

ये भी पढ़ें – वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार ने युवक को मारी गोली, मौके पर मौत

आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ के साथ अज्ञात के विरुद्ध दो अभियोग पंजीकृत किया गया।पूरे मांझा क्षेत्र में छापेमारी के दौरान कच्ची शराब बनाने वाले कारोबारी गिरोह देख के भाग खड़े उठे। इस छापेमारी में आबकारी विभाग व धनघटा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

रिपोर्ट- रवि प्रजापति

Related Articles

Back to top button