दूसरे दिन भी कोरोना के 18 हजार से अधिक नये मामले

देश में दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमण के 18 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं वहीं इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से सक्रिय मामलों की दर 2.14 फीसदी रह गयी है

देश में दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमण के 18 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं वहीं इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से सक्रिय मामलों की दर 2.14 फीसदी रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 18,645 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ चार लाख 50 हजार से अधिक हो गया। इसी दौरान 19,299 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ 75 हजार 950 हो गयी। सक्रिय मामले 855 घटकर 2.23 लाख रह गये हैं। इसी अवधि में 201 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,50,999 हो गया है।

ये भी पढ़ें – वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार ने युवक को मारी गोली, मौके पर मौत

देश में रिकवरी दर 96.42 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.44 फीसदी पर आ गयी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 1123 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या 54,129 हो गयी है। राज्य में 2401 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 18.61 लाख हो गया है वहीं 57 और मरीजों की मौत से मृतकों की 50,027 हो गयी है।

केरल में सक्रिय मामले 82 बढ़कर 64,516 रह गये हैं वहीं कोरोना को मात देने वालों की तादाद 7.38 लाख हो गयी है जबकि 22 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3279 हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 3683 रह गयी है। वहीं 12 और मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,666 हो गयी है। दिल्ली में 6.15 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 23 बढ़कर 9471 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,138 हो गया है तथा अब तक 9.05 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले 225 घटकर 2607 हो गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7128 लोगों की मौत हुई है और 8.74 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 314 कम होकर 11,221 रह गये। इस महामारी से 8481 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.72 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7304 रह गयी है तथा अभी तक 12,215 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.06 लाख मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 1908 रह गये हैं , वहीं 3.27 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 1891 हो गयी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 4756 रह गये हैं और 1565 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.83 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 211 कम होकर 8034 रह गये हैं और 9922 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.41 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 2952 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.60 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5439 मरीजों की जान जा चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 295 कम हुए हैं और इनकी संख्या 8029 रह गयी है तथा अब तक 2.36 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3701 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 229 बढ़कर 9274 रह गये हैं। राज्य में 2.75 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं दूसरे दिन भी 15 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3484हो गयी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 7968 रह गये हैं तथा 4340 लोगों की मौत हुई है और 2.38 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 172 बढ़कर 4247 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1430 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.49 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2949, राजस्थान में 2731, जम्मू-कश्मीर में 1909, उत्तराखंड में 1568, असम में 1060, झारखंड में 1045, हिमाचल प्रदेश में 958, गोवा में 746, पुड्डुचेरी में 636, त्रिपुरा में 388, मणिपुर में 365, चंडीगढ़ में 327, मेघालय में 143, सिक्किम में 129, लद्दाख में 127, नागालैंड में 84, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में आठ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button