इस नदी के किनारे सोने के सिक्के मिलने की खबर सुनते ही टूट पड़ी भीड़, पांच दिन से मिट्टी खोद-खोदकर लोग…

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सोने के सिक्के मिलने की खबर सुनते ही लोग नदी किनारे पर जमा हो गए. हजारों की सख्या में पहुंचे लोग नदी के किनारों को खोदना शुरू कर दिया.

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सोने के सिक्के (gold coin) मिलने की खबर सुनते ही लोग नदी किनारे पर जमा हो गए. हजारों की सख्या में पहुंचे लोग नदी के किनारों को खोदना शुरू कर दिया. पिछले पांच दिनों से लगातार भीड़ बढ़ रही है और लोग खुदाई करने में जुटे हुए हैं. पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं.

आसपास के गावों के लोग फावड़ा, कुदाल लेकर पहुंच रहे हैं और खुदाई में जुटे हुए हैं. कुछ दिन पहले अफवाह फैली कि, पार्वती नदी में मुगलकालीन सोने के सिक्के (gold coin) निकल रहे हैं. ये खबर आग की तरह इलाके में फैल गई और हजारों की संख्या में लोग वहां पर इकट्ठा होने के साथ ही खुदाई शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें- जानवरों के लिए चारा लेने गई किशोरी के साथ युवकों ने किया दिल दहलाने वाला घिनौना काम, पीड़िता ने…

बुजुर्ग और बच्चे सभी शामिल हैं. ये सभी लोग यहां पर सोने (gold coin) का खजाना होने की अफवाह के बाद सही खुदाई में लगे हैं. अफवाह के बाद से ही यहां पर लोगों की संख्या बढ़ने के चलते हालात यहां तक पहुंच गए कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन को पुलिस को तैनात करनी पड़ी है.

पिछले पांच दिनों से जारी इस खुदाई में किसी के हाथ सोने के सिक्के (gold coin) तो नहीं लगे लेकिन नदी के किनारों पर काफी संख्या में छोटे-छोटे गड्डे जरूर हो गए हैं. लोगों ने किस्मत खुलने की आस अभी भी नहीं छोड़ी है और खुदाई में लगे हैं. प्रशासन लोगों को समझा रहा है कि सिक्के मिलने की बात अफवाह है लेकिन लोग फिर भी मानने को तैयार नहीं हैं.

Related Articles

Back to top button