झाँसी: अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग, चपेट में आया मासूम बुरी तरह झुलसा

झाँसी के मऊरानीपुर में एक मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आए एक मासूम बुरी तरह से झुलस गया। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची

झाँसी के मऊरानीपुर में एक मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग (fire) की चपेट में आए एक मासूम बुरी तरह से झुलस गया। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अचानक किसी अज्ञात वजह से आग लग गई

रविवार की सुबह लगभग 12:00 बजे मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला नई बस्ती में रहने वाले बहादुर के मकान में अचानक किसी अज्ञात वजह से आग (fire)लग गई।

ये भी पढ़ें – इस पाकिस्तानी महिला को है अजीबो-गरीब शौक, हफ्ते के इस दिन बनती है दुल्हन और ….

 5 वर्ष का मासूम बुरी तरह से झुलसा

जिससे धीरे-धीरे आग की लपटें पूरे मकान में फैल गई और मकान धू-धू कर जलने (fire) लगा। आग की चपेट में आहिद उर्फ सिजान पुत्र बहादुर उम्र 5 वर्ष बुरी तरह से झुलस गया।

ये भी पढ़ें -बदायूं गैंगरेपः मुख्य आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- मृतका से थे संबंध, यूं हुई मौत

जिसे आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। झुलसे मासूम को परिजनों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने झाँसी रेफर कर दिया।

रिपोर्ट- राजीव दीक्षित

Related Articles

Back to top button