घर के मंदिर में रखें इन 7 बातों का ध्‍यान, नहीं तो कुपित होंगे देवता

हर घर में मंदिर होता है और लोग वहां हर दिन भगवान को याद करते हैं और उनकी पूजा करते हैं, लेकिन कई बार लोग मंदिर को सजाने और उसे घर में स्थापित करने के दौरान ऐसी गलतियां कर जाते हैं,

हर घर में मंदिर होता है और लोग वहां हर दिन भगवान को याद करते हैं और उनकी पूजा करते हैं, लेकिन कई बार लोग मंदिर को सजाने और उसे घर में स्थापित करने के दौरान ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिनके बारे में उन्हें कुछ खास मालूम भी नहीं होता है. ऐसे में अगर आप घर में मंदिर रख रहें तो ध्यान रहे की आपका पूजा स्थान घर की रौनक को बढ़ाए।

ये भी पढ़ें – वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार ने युवक को मारी गोली, मौके पर मौत

1. वास्तु के मुताबिक घर का मंदिर स्थापित करने का सबसे शुभ स्थान होता है ईशान कोण (उत्तर-पूर्व). इसीलिए अपने घर को इसी दिशा में रखें।
2. शौचालय और पूजा घर पास-पास नहीं होना चाहिए। अगर मंदिर के आसपास बाथरूम है तो दरवाजे हमेशा बंद रखना चाहिए। दरवाजे पर पर्दा भी लगाना चाहिए।
3. अगर आपका अलग पूजा रूम है तो इसकी दीवारों का रंग पीला, हरा या फिर हल्का गुलाबी रखें. बेहतर होगा आप इनमें से किसी एक रंग से ही दीवारे रंगें।
4. घर का मंदिर हमेशा लकड़ी का रखें। वास्तु के मुताबिक लड़की गुड लक लाती है। अगर आप संगमरमर का मंदिर रखना चाहते हैं तो वो भी रख सकते हैं। इससे भी घर में शांति और खुशी आती है।
5. मंदिर में जलने वाला दिया हमेशा मंदिर के दक्षिण-पूर्वी दिशा में रखना चाहिए। इससे मंदिर के हर एक कोने में रौशनी जाती है और ये धन-दौलत, खुशी और पॉज़िटिविटी लाता है। इसके अलावा अगर आपका मंदिर बेडरूम या किचन में हो तो पूजा के बाद उसे एक परदे से ढककर रखें।
6. मंदिर और बाथरूम की दीवार कभी भी एक नहीं होनी चाहिए। अगर मंदिर दूसरे फ्लोर पर है तो नीचे टायलेट नहीं होना चाहिए।
7. अपने मृतक बुज़ुर्गों की फोटो को कभी भी भगवान के स्थान पर या उनके पास ना रखें. अगर आपको उनकी फोटो मंदिर में रखनी ही है तो हमेशा भगवान के लेवल से नीचे रखें।

Related Articles

Back to top button