डीएम को लगी प्यास, पानी में मिला था ज़हरीला पदार्थ, मचा हड़कंप

पुडुचेरी से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ  डीएम को बैठक के दौरान प्यास लगी तो उन्होंने पानी माँगा। पीने के पानी की जगह जहरीला तरल पदार्थ दिए जाने से हड़कंप मच गया। 

पुडुचेरी से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ  डीएम को बैठक के दौरान प्यास लगी तो उन्होंने पानी माँगा। पीने के पानी (water ) की जगह जहरीला तरल पदार्थ दिए जाने से हड़कंप मच गया। 

पानी की जगह जहरीला तरल पदार्थ दे दिया गया

केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है, जहां जिले के कलेक्टर को एक मीटिंग के दौरान पानी की बोतल में पानी (water ) की जगह जहरीला तरल पदार्थ दे दिया गया।

ये भी पढ़ें – वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार ने युवक को मारी गोली, मौके पर मौत

पुलिस स्टेशन को एक पत्र लिखकर सूचित किया गया है

ये घटना पुडुचेरी के डीएम पुरवा गर्ग के साथ उस वक्त हुई, जब वे एक मीटिंग ले रहे थे। ये जहरीला तरल पदार्थ पानी की तरह ही पारदर्शी था। इस घटना के बारे में पुडुचेरी के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष अधिकारी द्वारा नजदीक में स्थित D-नगर पुलिस स्टेशन को एक पत्र लिखकर सूचित किया गया है।

डीएम कार्यालय में एक ऑफिशियल बैठक चल रही थी

जिसमें घटना के बारे में बताते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस पत्र में लिखा है कि 6 जनवरी को करीब 11 बजकर 45 मिनट पर डीएम कार्यालय में एक ऑफिशियल बैठक चल रही थी. तभी कार्यालय के स्टाफ द्वारा डीएम को पानी की ऐसी बोतल मुहैया कराई गई, जिसमें पानी (water ) की जगह जहरीला तरल पदार्थ’ था, जो दिखने में पारदर्शी था।

इसी मसले पर पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने ट्विटर पर लिखा पुडुचेरी के कलेक्टर आईएएस पुरवा गर्ग को उनके कार्यालय में स्टाफ द्वारा एक पानी (water ) की बोतल के रूप में पारदर्शी ‘जहरीला’ तरल पदार्थ मुहैया कराया गया। इस मामले में FIR रजिस्टर कर ली गई है। डीजीपी IPS बालाजी श्रीवास्तव ने इस मामले में विशेष जांच करने के लिए आदेश दे दिया है।

Related Articles

Back to top button