अमेठी : दो दिवसीय के दौरे पर पहुंचे केजरीवाल सरकार के पूर्व विधायक

उत्तर प्रदेश के अमेठी में शनिवार को केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक शोभनाथ भारती दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए उनके बोल बिगड़ गए।

उत्तर प्रदेश के अमेठी में शनिवार को केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक शोभनाथ भारती दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए उनके बोल बिगड़ गए। उन्होंने मीडिया से कहा कि “हम उत्तर प्रदेश में आए हैं, हम यहां के स्कूल को देख रहे हैं यहां के अस्पताल को देख रहे हैं ऐसी बदतर हालत में है कि अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं। दरअस्ल विधायक इसलिए ये बयान दे बैठे कि दो दिन पूर्व यूपी के मिर्जापुर में सरकारी अस्पताल की बेड पर मरीजों के साथ कुत्ते बैठे हुए मिले थे।

ये भी पढ़ें – वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार ने युवक को मारी गोली, मौके पर मौत

अमेठी के जगदीशपुर में पार्टी पदाधिकारियों और पब्लिक के साथ बैठकर करके केजरीवाल के विधायक शोभनाथ ने जीआईसी स्कूल का निरीक्षण किया। फिर मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि बच्चियों की सुरक्षा के लिए सरकार के पास पुलिस नहीं है, आम आदमी पार्टी का कोई विधायक फोटो ना खींच ले उसके लिए स्कूलों पर पुलिस लगा दे रहे हैं। विधायक शोभनाथ ने अमेठी के सरकारी स्कूलों की दशा पर बोलते हुए कहा, यहां के विधायक मंत्री हैं और यहां के स्कूलों में बच्चे क्या पल रहे हैं गाय-भैंस पल रहे हैं।

उन्होंने ये भी कहा कि यूपी की सभी पंचायत सीटों पर आप उम्मीदवार उतारेगी, उसके बाद असेंबली चुनाव की तैयारी होगी। वहीं दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर विधायक ने जमकर भड़ास निकाली। कहा, केंद्र द्वारा पारित तीन कानून है, इसको बदलने की किसी राज्य सरकार के पास ताकत नही है। हमने आंदोलन के पहले दिन से किसानों का साथ दिया। जब पीएम मोदी ने सीएम पर केजरीवाल पर दबाव डाला कि 9 स्टेडियम को खाली कराकर हमें सौंप दें। जिसको मोदी जी किसानों के लिए जेल बनाना चाहते थे। केजरीवाल ने इंकार कर दिया तो मोदी जी तिलमिला उठे। उन्होंने किसानों को बार्डर पर ही रोक दिया और आज चालीस दिन से ज्यादा हो गए।

मुझे शर्म आती है कि ऐसा व्यक्ति जिसने किसानों का वोट उनकी भलाई के नाम पर लिया था आज उनके विरोध में कानून बनाकर के पूंजीपतियों की गोद में बैठा हुआ है। 5 जून 2020 जब देश कोविड से जूझ रहा था, जब केजरीवाल दिल्ली में कोविड का समाधान ला रहे थे, जब लाखों-करोड़ों मजदूर, उत्तर प्रदेश के प्रवासी साथी बिहार के साथी सड़क के माध्यम से पैरों पर छाले लेकर के अपने घरों की तरफ जा रहे थे तो मोदी और अमित शाह अडानी और अंबानी की दलाली कर रहे थे। और ये तीन किसान विरोधी बिल चोर दरवाजे से लेकर आए।

REPORT-HANSRAJ SINGH

Related Articles

Back to top button