झुग्गड झोपड़ी हैं जिनका आशियाना आस-पास सफाई कर स्वच्छता अभियान की जगा रहे अलख

पूरे देश में स्वच्छता को लेकर तरह तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए हैं। 

पूरे देश में स्वच्छता को लेकर तरह तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं लोगो को स्वच्छता (Cleanliness) के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए हैं। 

लेकिन आज हम बात फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर की कर रहे है जंहा सरकारी अस्पताल के निकट एक सफाई कर्मचारी अपनी पत्नी और दो बच्चो को लेकर झुग्गड झोपड़ी डालकर उसमें रह रहा है।

ये भी पढ़ें – वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार ने युवक को मारी गोली, मौके पर मौत

सड़क किनारे अपना आशियाना बनाकर रहने लगा

सफाई (Cleanliness)  कर्मचारी पालीवाल स्कूल में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है लेकिन किन्ही कारणों से उसको स्कूल से बाहर निकाल दिया गया है तभी से भूरा नामक सफाई कर्मचारी अपनी पत्नी और दो बच्चो के साथ सड़क किनारे अपना आशियाना बनाकर रहने लगा।

ये भी पढ़ें – OMG: बेटे के लिए सजी थी दुल्हन और मंडप….. पिता बन बैठा ‘दूल्हा’

लेकिन सफाई (Cleanliness)  कर्मचारी की पत्नी अपने घर को मिट्टी से लीप कर उस पर अपने हाथों से रंगोली की कलाकृतिया बना चुकी है जिसे देख कर सब उसकी झोपड़ी की तारीफ कर रहे है महिला का मानना है कि वह अपने घर को स्वच्छ (Cleanliness)  रखना चाहती है।

ये भी पढ़ें -बदायूं गैंगरेपः मुख्य आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- मृतका से थे संबंध, यूं हुई मौत 

इसी क्रम में उसने अपने घर को रंगोली बनाकर इस तरह से सजाया है कि जिस पर किसी की भी नजर जाए तो वह महिला की सफाई को देखकर दंग रह जाये महिला अपने घर को स्वच्छ रखकर स्वच्छता (Cleanliness)  अभियान की अलख जगा रही है।

 

रिपोर्ट- बृजेश सिंह राठौर ,फ़िरोज़ाबाद

Related Articles

Back to top button