झांसी: गौशाला की अवस्थाओं को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

झांसी जिले के मऊरानीपुर तहसील परिसर में इटायल गांव में बनी गौशाला की अव्यवस्थाओं को लेकर किसानों ने प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

झांसी जिले के मऊरानीपुर तहसील परिसर में इटायल गांव में बनी गौशाला की अव्यवस्थाओं को लेकर किसानों ने प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। साथ ही शिकायत करने पर किसानों के साथ पुलिस द्वारा अभद्रता करने की भी शिकायत की।

ये भी पढ़ें – लखनऊ: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी राजधानी, बेखौफ दबंगों ने युवक को मारी गोली

शनिवार को किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने मऊरानीपुर तहसील परिसर में ग्राम इटायल में बनी गौशाला की अवस्थाओं को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने बताया कि ग्राम के सचिव व प्रधान द्वारा गौशाला में बनी गायों को छोड़ दिया गया जिससे किसानों की फसल चौपट हो गई। तथा उनकी शिकायत करने पर किसानों के साथ गाली-गलौज भी की गई। जिसकी शिकायत पुलिस से भी की गई लेकिन पुलिस द्वारा किसानों के साथ अभद्रता की गई। जिसको लेकर किसानों ने समस्याओं से तहसील प्रशासन को अवगत कराते हुए प्रदर्शन किया और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

रिपोर्ट- राजीव दीक्षित

Related Articles

Back to top button