बड़ी खबर: इस तारीख से शुरू होगा कोरोना का वैक्सीनेशन, सबसे पहले इन्हें लगेगा टीका
देश में कोरोना संकट के बीच बड़ी खुशखबरी है। कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए भारत में टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत होने जा रही है।
देश में कोरोना संकट के बीच बड़ी खुशखबरी है। कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए भारत में टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत होने जा रही है। 16 जनवरी से देश मे कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का टीकाकरण का आगाज होगा।
सबसे पहले 3 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा कोरोना का टीका
वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सबसे पहले 3 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जाएगी।
ये भी पढ़ें – ‘चड्डा, नड्डा, फड्डा, भड्डा सब यही हैं’ कहने वाली ममता पर नड्डा का तंज, बोले- ‘ममता जी, अब पछतावे होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत
आपको बता दें कि देश में कोरोना की स्थिति को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें टीकाकरण अभियान को शुरू करने को लेकर निर्णय लिया गया।
स्वास्थ्यकर्मियों के बाद इन लोगों को लगेगी वैक्सीन
इस समीक्षा बैठक में फैसला लिया गया कि सबसे पहले वैक्सीन स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जाएगी, जिनकी अनुमानित संख्या लगभग 3 करोड़ है। इसके बाद करीब 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगी। जिनमें 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और इससे कम उम्र के उन लोगों को टीके लगेंगे, जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।
ये भी पढ़ें – शॉपिंग कराने के बहाने बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को बुलाया और आठ दोस्तों के साथ मिल कर …..
इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में कोरोना टीकाकरण की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने Co-WIN वैक्सीन डिलिवरी मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में भी जानकारी ली। इस बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी, पीएम के प्रिंसिपल सेक्रटरी, हेल्थ सेक्रटरी और दूसरे बड़े अधिकारी शामिल हुए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :