‘चड्डा, नड्डा, फड्डा, भड्डा सब यही हैं’ कहने वाली ममता के गढ़ में पहुंचे जेपी नड्डा, करेंगे ये काम…
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) आज (शनिवार) अपने दूसरे दौरे के लिए तृषमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के गढ़ में पहुंच चुके हैं।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) आज (शनिवार) अपने दूसरे दौरे के लिए तृषमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के गढ़ में पहुंच चुके हैं। जेपी नड्डा यहां एक मुट्ठी चावल अभियान की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत भाजपा पश्चिम बंगाल में करीब 73 लाख किसानों से डोर-टू-डोर मुलाकात करेगी। पश्चिम बंगाल में अपने दौरे में जेपी नड्डा दोपहर को एक किसान के घर में खाना भी खाएंगे।
बता दें कि जेपी नड्डा ने बर्दमान पहुंच चुके हैं, जहां उन्होंने 400 साल से ज्यादा पुराने प्रसिद्ध श्रीराधा गोविंद मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद जेपी नड्डा रोड बर्दमान में 9 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे और पार्टी की कोर कमिटी के साथ मीटिंग भी करेंगे। इसके बाद जेपी नड्डा बर्दमान जिले के जगदानंदपुर गांव में सभा करेंगे। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी प्रदेश में ऐसी 40,000 सभाएं करने जा रही है।
पश्चिम बंगाल के कटवा स्थित प्रसिद्ध राधा गोबिंद मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया तथा बंगाल की प्रगति, उन्नति व सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की। pic.twitter.com/Gh8sukOo0h
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 9, 2021
ये भी पढ़ें – OMG: बेटे के लिए सजी थी दुल्हन और मंडप….. पिता बन बैठा ‘दूल्हा’
ममता के गढ़ मे एक मुट्ठी चावल अभियान के तहत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा किसानों के घर-घर जाकर एक मुट्ठी चावल लेंगे। ये कार्यक्रम 24 जनवरी तक चलेगा। किसानों से लिए गए चावल से बीजेपी 25 से 30 जनवरी तक कम्युनिटी किचन चलाएगी, जिसमें किसानों और गरीबों को भोजन मिलेगा।
Addressing Krishok Surokkha Gram Sabha at Jagadanandpur village ground, West Bengal. #KrishokSurokhaAbhijan https://t.co/wgJmsx7nv5
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 9, 2021
बता दें कि एक मुट्ठी चावल अभियान से बीजेपी का बंगाल के 23 जिलों के 48 गांव तक पहुंचने की रणनीति है, जिसके जरिए बीजेपी 74 लाख किसानों तक पहुंचना चाहती है।
ये भी पढ़ें – शॉपिंग कराने के बहाने बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को बुलाया और आठ दोस्तों के साथ मिल कर …..
गौरतलब है कि पिछले महीने जेपी नड्डा बंगाल के दौरे पर थे, जब उनके काफिले पर हमला किया गया था और इसका आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा था। काफिले पर हमले के बाद दोनों पार्टियों के बीच सियासी जंग जारी हो गई थी। इस पर ममता बनर्जी ने कहा था कि “अगर लोगों को बीजेपी को पसंद नहीं है, तो हम क्या कर सकते हैं?” बीजेपी पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि ‘चड्डा, नड्डा, फड्डा,भड्डा सब यही हैं’ इनके पास कोई काम नहीं है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :