लव जिहाद से जुड़े मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा फैसला, मुस्लिम युवक से शादी करने के लिए…

लव जिहाद से जुड़े मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा फैसला.

– मुस्लिम युवक से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन करने वाली युवती को तीन लाख की आर्थिक गारंटी देने का निर्देश

– युवती के पति को तीन लाख रूपये की एफडी कराने का आदेश

– युवती के नाम पति को एक महीने में कराना होगा तीन लाख रूपये का फिक्स डिपॉजिट

– युवती को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए कोर्ट का अहम फैसला

– निकाहनामे में मेहर की रकम काफी कम होने की वजह से कोर्ट का फैसला

– कोर्ट की टिप्पणी, पति के लिए धर्म परिवर्तन करने और परिवार वालों की नाराज़गी झेलने वाली वाली महिला को आर्थिक गारंटी मिलना ज़रूरी

– कोर्ट ने पति को 8 फरवरी से पहले एफडी कराकर उसकी ओरिजनल कॉपी अदालत में पेश करने को कहा

– आठ फरवरी को होगी मामले की अगली सुनवाई

– जस्टिस सलिल श्रीवास्तव की सिंगल बेंच में हुई मामले की सुनवाई

– बिजनौर की संगीता के मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दिया फैसला

– मुस्लिम युवक से शादी के लिए संगीता ने किया था धर्म परिवर्तन

– धर्म बदलने के बाद शाइस्ता परवीन रखा था नाम

– शाइस्ता उर्फ़ संगीता के परिवार वाले इस शादी से थे नाराज़

– परिवार वालों द्वारा मारपीट करने के बाद सुरक्षा के लिए संगीता ने हाईकोर्ट में दाखिल की थी सुरक्षा की अर्जी

– अदालत ने सुरक्षा के लिए बिजनौर के एसपी को किया निर्देशित

– सुरक्षा और एफडी के अलावा भी कोर्ट की बेहद अहम टिप्पणी

– कोर्ट ने कहा कि बालिग़ लोगों के शादीशुदा जीवन में परिवार समेत किसी को नहीं है बेवजह दखल देने का अधिकार

– परिवार के लोग अगर चाहें तो सामाजिक संबंध भर ख़त्म कर सकते हैं

– बेटे -बेटी के जीवन में दखल देने या उनसे मारपीट करने और धमकाने का नहीं है कोई अधिकार

– महज़ दिखावे के लिए परेशान करने की प्रथा देश व समाज पर एक धब्बे की तरह है

– बालिग़ लोगो को अपनी पसंद के युवक व युवती के साथ रहने का है अधिकार

Related Articles

Back to top button