सुलतानपुर: बेटी के आशिक की हत्यारोपी बुलेट वाली ‘प्रतिभा’ ने पुलिस को छकाया, CJM कोर्ट में किया सरेंडर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुलतानपुर (Sultanpur) जिले में 'बुलेट वाली प्रतिभा' के नाम से चर्चित महिला ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट (CJM Court) में सरेंडर कर दिया।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुलतानपुर (Sultanpur) जिले में ‘बुलेट वाली प्रतिभा’ (Pratibha) के नाम से चर्चित महिला ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट (CJM Court) में सरेंडर कर दिया। महिला पर बेटी के आशिक के कत्ल का आरोप है। कोतवाली नगर पुलिस लगातार महिला की गिरफ्तारी के लिए दबिश देती रही, लेकिन पुलिस को छकाते हुए प्रतिभा आज जब कोर्ट पहुंची तो पुलिस की जमकर किरकिरी हुई।

बता दें कि कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित पीडब्ल्यूडी मोहल्ले के निवासी हिमांशु सिंह का 3 दिसम्बर 2020 को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। हिमांशु के शव को बाराबंकी जिले के लोनी कटरा इलाके में फेंका गया था। वहां की पुलिस ने अज्ञात में उसका अंतिम संस्कार तक करा दिया था। बाद में कपड़े से परिजनों ने पहचान की थी। हिमांशु के परिजनों ने प्रतिभा (Pratibha) और उसकी बेटी सजल आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें- अभी-अभी: बैठक में सरकार कर सकती है ये बड़ा ऐलान, राज्यों को…

बीते दिनों पुलिस ने प्रदीप मिश्र, सुपारी लेकर हत्या करने वाले मो. वाहिद और साजिशकर्ता गुफरान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। घटना की मुख्य आरोपी प्रतिभा उपाध्याय और उसकी बेटी सजल फरार चल रही थी।

इस क्रम में पुलिस ने प्रतिभा (Pratibha) के शहर स्थित आवास पर एक दिन छापेमारी की तो वहां पिंजरे में कैद बंदर व अन्य पक्षी मिले थे, जिन्हें आजाद करते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया था। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस को छकाते हुए प्रतिभा ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया।

यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों की वापसी को लेकर सरकार के रुख से नाराज किसान नेताओं ने कहा- ना रोटी खाएंगे और ना ही…

दरअसल, पूर्व में प्रतिभा (Pratibha) के वकील ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर की अर्जी डाली थी। सीजेएम हरीश कुमार ने प्रतिभा के वांछित होने अथवा न होने के सम्बंध में नगर कोतवाल से रिपोर्ट तलब की थी। कोर्ट ने सुनवाई के लिए आज 8 जनवरी की तारीख तय की थी।

Related Articles

Back to top button