छत्तीसगढ़ : एक ही मंडप में 2 दुल्हनों से की शादी, पत्नियों ने कहा- हम बहुत खुश हैं…….
छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के टिकरालोहंगा में एक अनोखी शादी हुई। यहां युवक ने एक ही मंडप में दो दुल्हनों से शादी की है।
छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के टिकरालोहंगा में एक अनोखी शादी हुई। यहां युवक ने एक ही मंडप में दो दुल्हनों से शादी की है। इस शादी में करीब 600 लोग शामिल हुए थे। सात फेरे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। बताया जा रहा है कि यह शादी तीन परिवारों की रजामंदी से हुई है। वहीं, शादी के लिए जो कार्ड छपे, उसमें भी दोनों दुल्हनों के नाम थे।
ये भी पढ़ें – ‘ट्रैक्टर रैली’ के दौरान किसान नेता का बड़ा बयान, बोले- हम 2024 तक आंदोलन के लिए तैयार हैं…
दरअसल टिकरालोंहगा में रहने वाले चंदू मौर्य को करंजी में रहने वाली हसीना बघेल और एरंडवाल की रहने वाली सुंदरी कश्यप से इश्क हो गया था। चंदू दोनों के साथ रिलेशनशिप में था। यह बात सुंदरी को भी पता थी कि चंदू का प्यार हसीना से भी चल रहा है और हसीना को भी पता था कि चंदू सुंदरी के साथ रिलेशनशिप में है।
इस बीच सुंदरी के घर वालों ने शादी के लिए चंदू पर दबाव बनाया। इस पर चंदू ने दोनों लड़कियों के साथ शादी करने की ख्वाहिश ज़ाहिर की। इसके बाद तीनों परिवार के मेंबर भी इसके लिए राजी हो गए और फिर टिकरालोहंगा में ही शादी का आयोजन हुआ। शादी की बात पक्की होने के बाद, चंदू ने दोनों लड़कियों के साथ एक ही मंडप में एक ही साथ सात फेरे लिये। इसके बाद गांव में रिसेप्शन (भोज) का आयोजन भी किया गया।बताया जा रहा कि शादी के पहले ही चंदू, हसीना और सुंदरी एक साथ बातें किया करते थे। तीनों अलग-अलग गांव के निवासी थे और ऐसे में एक साथ बात करने के लिए मोबाइल में कांफ्रेंस के जरिये फोन कर बात करते थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :