फिरोजाबाद : पुलिस ने 21 पेटी देसी शराब के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ऑटो से बिक्री के लिए ले जाई जा रही 21 पेटी देसी शराब के साथ दो चोरों को भी गिरफ्तार किया है।
फिरोजाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ऑटो से बिक्री के लिए ले जाई जा रही 21 पेटी देसी शराब के साथ दो चोरों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग ₹90000 आंकी गई है।
ये भी पढ़ें – ‘ट्रैक्टर रैली’ के दौरान किसान नेता का बड़ा बयान, बोले- हम 2024 तक आंदोलन के लिए तैयार हैं…
फिरोजाबाद के थाना टूण्डला पुलिस की गिरफ्त में खड़े युवकों के नाम है दिलीप और विकास यादव जिन्होंने 2 दिन पूर्व टूण्डला क्षेत्र के बसई रोड स्थित देसी शराब के ठेके से 24 पेटी चोरी कर ली थी।जिसमे से आरोपियों ने तीन पेटियों को 25 सौ रुपये में बेच दिया।बाकी बची शराब की 21 पेटियां को शातिर चोर एक ऑटो में रखकर एटा रोड पर पचोखरा की ओर जा रहे थे।तभी टूण्डला इंस्पेकर रामेंद्र शुक्ला के निर्देशन में की जा रही चेकिंग को देख आरोपी ऑटो दूसरी ओर ले जाने लगे।तभी पुलिस ने शक के आधार पर ऑटो को घेर लिया। और ऑटो में रखी 21 शराब की पेटियों के साथ दिलीप और विकास यादव को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने आज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दिलीप एक शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर करीब 10 मुकदमे दर्ज है और पकड़ी गई शराब की कीमत 90 हजार आंकी गई है।फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को आज जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट- बृजेश राठौर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :