चित्रकूट: अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, वैक्सीन को लेकर कही ये बात

चित्रकूट में समाजवादी पार्टी का तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन में आये सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आते ही सरकार पर हमला बोल दिया कहा कि सरकार ने कोई काम नहीं किया।

चित्रकूट में समाजवादी पार्टी का तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन में आये सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आते ही सरकार पर हमला बोल दिया कहा कि सरकार ने कोई काम नहीं किया। विकास के जितने भी काम है वह समाजवादी पार्टी की सरकार ने किए थे और आज उन्हीं की देन है कि जिस पर हम आज चल रहे हैं। यह हवाई पट्टी भी हमारी देन है।

ये भी पढ़ें – ‘ट्रैक्टर रैली’ के दौरान किसान नेता का बड़ा बयान, बोले- हम 2024 तक आंदोलन के लिए तैयार हैं…

बदायूं में हुए हादसे को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसी पुलिस से क्या उम्मीद भी लगाई जा सकती है। पुलिस कुछ भी कहानी कर सकती थी अगर मेडिकल रिपोर्ट उसकी ना आई होती। खुलेआम गोली राजधानी में चल जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन है पुलिस वालों की जाने चली जाती है। सरकार कौन सी जांच कराती है। हम नहीं जानते भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी झूठों की सरकार है। महंगाई को लेकर सरकार को खेलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बिजली बढ़ गई। पानी बढ़ गया। खाने-पीने की सामग्री का रेट बढ़ गया ऐसे में कोई गरीब आदमी अपना पेट कैसे भर सकता है। अब बीजेपी वाले सिर्फ झूठ ही बोलते हैं। समाजवादी सरकार ने जो कार्य कराए थे उसको भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपना बना लिया। वैक्सीन को लेकर के सवाल खड़े कर दिए कि आखिर वैक्सीन के लिए उनके पास क्या बजट है और किस तरीके से उन्होंने वैक्सीन लोगों को लगानी है।आखिर पहले वैक्सीन किसको लगनी चाहिए क्या डॉक्टरों को या पत्रकारों को या फिर नेताओं को। वैक्सीन का टाइम तो किया नहीं गया लेकिन वैक्सीन लगाने का समय निश्चित कर दिया अब ऐसे में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार आई तो गरीबों को वैक्सीन लगेगी अखिलेश यादव यह कहते हुए जरूर नजर आए कि यह कहना नहीं चाहिए लेकिन कह दिया और का पुलिस का वेतन भी सरकार ने काट रखा है ऐसे में 2022 में फुल कॉन्फिडेंस से समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने घोषणा पत्र में एक्सप्रेसवे का जिक्र ही नहीं किया और यह भी एक्सप्रेस से दूसरे रूट से उठाकर के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का नाम दे दिया ऐसे में विकास जीरो है ।

रिपोर्टर- इरफान खान

Related Articles

Back to top button