चित्रकूट में BJP पर हमलावर हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव, कहा- भाजपा है झूठों की सरकार
धार्मिक नगरी चित्रकूट में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, जिसमें शिरकत करने आए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने देवांगना हवाई पट्टी में मीडिया से मुलाकात की और कहा कि चित्रकूट आने का उनको कई बार अवसर मिला है।
धार्मिक नगरी चित्रकूट (Chitrakoot) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, जिसमें शिरकत करने आए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने देवांगना हवाई पट्टी में मीडिया से मुलाकात की और कहा कि चित्रकूट आने का उनको कई बार अवसर मिला है। उन्होंने हवाई पट्टी से ही अपनी सरकार की योजनाओं को गिनाना शुरू कर दिया और कहा कि ये हवाई पट्टी नेता जी की देन है और वह और वह खुद कई योजनाओं की शुरुआत करने यहां आए हुए थे।
उन्होंने अपनी सरकार के समय में दिए गए लक्ष्मण पहाड़ी के रोपवे को लेकर भी भाजपा सरकार को घेरा और कहा कि रोपवे का कलर लाल था लेकिन अब भगवा है । भाजपा सभी कामों को अपना बता देती और उदघाटन कर लेती है। ये सरकार झूठों की सरकार है। उन्होंने बाबा की ठोको नीति की आलोचना करते हुए कहा कि वह से जब चले तो अख़बार नहीं देखा, लेकिन लखनऊ के लोग जब जागे होंगे और अखबार देखा होगा तो कोई भी अपराधी कही भी किसी को मार देगा। कोई सुरक्षित नहीं है।
ये भी पढ़ें – ‘ट्रैक्टर रैली’ के दौरान किसान नेता का बड़ा बयान, बोले- हम 2024 तक आंदोलन के लिए तैयार हैं…
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने किसान कानून को लेकर भी अपना विरोध जताया और कहा कि समाजवादी पार्टी किसान कानूनों का विरोध करती है और इसे किसानों का डेथ वारंट बताया है। उन्होंने महंगाई को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि डीजल के रेट बढ़ गए हैं। बिजली के दाम बढ़ा दिए गए, पेट्रोल, एलपीजी गैस सबकी महंगाई बढ़ा दी गयी है।
सपा की सरकार आने पर देंगे युवाओं को रोजगार
पूर्व मुख्यमंत्री (Akhilesh Yadav) ने कहा कि सपा की सरकार आने पर युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांस्टेबलों को जो गाड़ियां मिलती थी, उनको भी छीन लिया गया है। एम्बुलेंस सपा की देन है, जिनको अब डीजल नहीं मिल रहा है, पेट्रौल की मारामारी है।
अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि सरकार वैक्सीन लगाने जा रही है। उन्होंने पूछा कि फंड कहां है ?…अस्पतालों का बताए। उन्होंने 100 नम्बर पुलिस को बदलकर 112 करने पर भी सरकार को आड़े हांथो लिया है।
ये भी पढ़ें – जनता की जिंदगी खतरे में डालने की कोशिश कर रही है भाजपा : अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री (Akhilesh Yadav) ने बदायूं की घटना को लेकर कहा कि बदायूं में जो हुआ है, उससे हम सबके सिर शर्म से झुक जाता है। भारत के लोग धर्म परम्परा को सदियों से मनाते चले आ रहे हैं और मंदिर में ऐसा घिनौना कांड हुआ है, उसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था, अगर मेडिकल रिपोर्ट न देखी होती किसी ने तो अब तक पुलिस ने कहानी कुछ और बना दी होती।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :