झाँसी : मऊरानीपुर में चोरी की घटना का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा

झाँसी के मऊरानीपुर में विगत दिनों अज्ञात चोरों द्वारा एक मकान को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

झाँसी के मऊरानीपुर में विगत दिनों अज्ञात चोरों द्वारा एक मकान को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़े- VIDEO: BJP विधायक के अश्लील बोल, कहा- सोनिया गांधी ने शारीरिक सुख के लिए किया ये काम…

बताया गया है कि विगत दिनों मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सावन ग्राम में विष्णु गुप्ता के मकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिनकी हरकत पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तत्काल टीम गठित कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। तथा अन्य लोग मौके से भाग निकले। गिरफ्तार हुए शातिर बदमाश ने अपना नाम विजय पुत्र नाथूराम ग्राम आमगांव थाना राठ जिला हमीरपुर बताया। तथा गिरोह के अन्य लोगों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। गिरफ्तार हुए शातिर बदमाश के बारे में बताया गया है उसके विरुद्ध प्रदेश के अन्य जिलों में भी विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज है। इस दौरान कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह, उप निरीक्षक विपिन द्विवेदी, सहित पुलिस बल की टीम ने सफलता हासिल की है।

रिपोर्ट- राजीव दीक्षित

Related Articles

Back to top button