संतकबीरनगर : अनाथ हुए हरपुर के दलित मासूमों का सहारा बने सूर्या के एमडी उदय प्रताप चतुर्वेदी

सूर्या के एमडी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी की संवेदनशीलता और दरियादिली गुरूवार को एक बार फिर बेबस और लाचार हुए अनाथ बच्चों का सहारा बन गई।

सूर्या के एमडी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी की संवेदनशीलता और दरियादिली गुरूवार को एक बार फिर बेबस और लाचार हुए अनाथ बच्चों का सहारा बन गई। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम हरपुर मे एक दलित परिवार के तीन मासूम बच्चे मां बाप का साया उठने से बेसहारा हो गये थे। गांव ही नही क्षेत्र के लोगों का दिल भी इन बेबस बच्चों की लाचारी देख रो पड़ा था।

ये भी पढ़े- VIDEO: BJP विधायक के अश्लील बोल, कहा- सोनिया गांधी ने शारीरिक सुख के लिए किया ये काम…

आर्थिक तंगी के बीच इन बच्चों के हालात की जानकारी जब सूर्या के एमडी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी को हुई तो उनका दिल भी कराह उठा। गुरूवार को सूर्या के एमडी एवं जिले मे सामाजिक संरचना के अग्रदूत डा उदय प्रताप चतुर्वेदी अपने लाव लश्कर के साथ हरपुर गांव पहुंचे तो गांव और क्षेत्र के सैकडों जिम्मेदार लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। ऐतिहासिक स्वागत के बाद डा चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ अनाथ हुए दलित बच्चों से मिलने पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग साल भर पूर्व बीमारी के चलते रामवृक्ष की मौत हो गई थी। हालात से जूझते हुए प्रेमा देवी ने तीन बच्चों 15 बर्षीय चांदनी, 13 बर्षीय सूरज और 10 बर्षीय नीरज का पालन कर रही थी तो अचानक एक सप्ताह पूर्व बीमारी मे कुछ यूं गिरी की फिर उठ भी नही सकी। डा चतुर्वेदी ने मृतका के ब्रह्मभोज के लिए 20 हजार रूपये की आर्थिक मदद करके बच्चों को जीवन जीने के लिए हौसला रखने के लिए प्रेरित किया। डा चतुर्वेदी ने कहा कि प्रकृति के प्रकोप पर किसी का वश नही है। समाज के सामर्थ्यवान और सुविधा संपन्न लोगों को बेबस तथा लाचार लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। तभी सामाजि संरचना का ताना बाना मजबूत बन सकता है। इन्सान को इससे पहले रिटायर्ड सचिव कमलदेव यादव, ग्राम प्रधान राजमन यादव, रामप्रीत यादव, बेचई यादव, डीएन यादव, विजय यादव, बलई यादव, ग्राम प्रधान यादवेश यादव उर्फ झाले प्रधान, युवा समाजसेवी दानिश खान, अभयनन्द सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, राजकुमार यादव, शंकर यादव, अमित शर्मा भोलू, राम अशीष यादव, सौरभ यादव मोनू, मसलहूद्दीन, सुखई सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- रवि कुमार

Related Articles

Back to top button