बर्ड फ्लू : कानपुर और सोनभद्र में मृत मिले पक्षी, यूपी सरकार ने जारी की एडवाइजरी
देश में कोरोना संकट के बीच बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
देश में कोरोना संकट के बीच बर्ड फ्लू (Bird Flu) के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। भारत के कई राज्यों में तेजी से फैल रहे बर्ड फ्लू के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक जरूरी एडवाइजरी जारी कर दी है। केरल के अलप्पुझा से शुरू हुए बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए यूपी के पशुधन विभाग की ओर से पूरे यूपी के लिए एडवाइज़री जारी की गई है। विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि पक्षियों के पानी पीने के जलाशयों पर नज़र रखी जाए।
कानपुर में चार पक्षियों की अचानक मौत
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर और सोनभद्र जिले में पक्षियों के मरने की खबर सामने आई है। बुधवार सुबह कानपुर के चिड़ियाघर में चार पक्षियों की अचानक मौत हो गई थी। भोपाल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई रिस्क एनिमल डीजीज को मृत पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार शाम तक आने की संभावना है।
ये भी पढ़े- स्वामी विवेकानंद जयंती को पूरे प्रदेश में ‘युवा घेरा कार्यक्रम’ के रूप में मनाएगी सपा, अखिलेश यादव ने किया आह्वान
सोनभद्र में 7-8 कौओं को पाया गया मृत
वहीं, कानपुर जिले के बाद सोनभद्र जनपद में कई कौओं के मरने की जानकारी मिली। सोनभद्र के डाला कस्बे में एक सीमेंट फैक्ट्री के कैंपस में 7-8 कौओं को अचानक मरा हुआ पाया गया। इस संबंध में सोनभद्र के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव के मुताबिक, मृत कौओं को भोपाल के सेंटर में जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कौओं की मौत के पीछे ठंड की भी आशंका जाहिर की है।
ये भी पढ़े- VIDEO: BJP विधायक के अश्लील बोल, कहा- सोनिया गांधी ने शारीरिक सुख के लिए किया ये काम…
सरकार की ओर से जारी एजवाइजरी में दिए गए निर्देश…
* Bird Flu के मद्देनजर अगर कोई बाहरी पक्षियों का झुंड पानी पीने के लिए आता है तो उस पर नज़र रखी जाए। जलाशयों में पानी पीने के बाद अगर कोई पक्षी मृत पाया जाता है तो तुरंत उसको फॉरेंसिक जांच के लिए लैब में भेजा जाए।
* बाहर के राज्यों से आनेवाले पक्षियों खासकर कुक्कुट यानि मुर्गियों को लेकर आने वाली गाड़ियों की जांच की जाए। अगर कोई पक्षी बीमार या मृत पाया जाता है तो उसे यूपी की सीमा में प्रवेश करने न दिया जाए। मुर्गा-मंडियों को हफ्ते में एक दिन बंद रखा जाए और उस दिन मंडी की पूरी साफ़ सफ़ाई की जाए।
ये भी पढ़े- बदायूं गैंगरेप-हत्या मामला: पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर पीड़ित परिवार से मिला सपा प्रतिनिधि मंडल
* सभी डीएम ये सुनिश्चित करें कि उनके जिलों में फेसमास्क और पीपीई किट की कमी ना हो। इसका जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जाए।
* Bird Flu के मद्देनजर सभी जिलों में मुर्गा और उसके उत्पादों के इस्तेमाल के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाए। किसी भी तरह की अफवाह को ना फैलने दिया जाए।
* सभी बर्ड सैंक्चुअरी और पक्षी पार्कों की सूची बनायी जाये, जहां पर प्रवासी पक्षी आते हैं। भारत सरकार की ओर से संक्रमण को लेकर गाइडलाइन्स का पूरी तरह से पालन कराया जाए और संक्रमण रोकने के तरीको को उपयोग किया जाए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :