सहारनपुर: राजनीतिक जमीन खो चुका विपक्ष किसानों को बरगला रहा- राकेश जैन

आत्मनिर्भर बनाने को बेरोजगार स्नातकों को जोड़ा जाएगा रोजगार से-दिनेश गोयल

सहारनपुर मेरठ शिक्षक सीट से नवनिर्वाचित एमएलसी दिनेश गोयल का आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने एमएलसी बनने के उपरांत प्रथम बार जनपद आगमन पर भव्य स्वागत किया।

यह जीत कार्यकर्ताओं को समर्पित है

एमएलसी दिनेश गोयल के स्वागत का कार्यक्रम पार्टी कार्यालय पर रखा गया था। स्वागत को आई कार्यकर्ताओं की भीड़ से अभिभूत एमएलसी ने चुनाव मैं सफलता का श्रेय भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि वह आज भी कार्यकर्ता हैं और कल भी कार्यकर्ता रहेंगे इस जीत का कारण भी कार्यकर्ता हैं और यह जीत कार्यकर्ताओं को समर्पित है।

पार्टी कार्यालय पर स्वागत उपरांत एमएलसी दिनेश गोयल ने पार्टी नेताओं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही आज वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें – Shocking news: पेयजल की समस्या से निजात पाने के लिए गांववालों ने ‘कुत्ता-कुतिया’ के साथ कर डाला ये काम

रोजगार दिए जाने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है

चुनाव के दौरान उनके द्वारा जो वादे किए गए हैं उन सभी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा नौजवान बेरोजगार स्नातकों को आत्मनिर्भर बनाने व रोजगार दिए जाने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। नवयुवक को रोजगार से जोड़कर औरों को रोजगार देने वाला बनाया जाएगा।

किसी भी संगठन की रीढ़ युवा कार्यकर्ता होता है

एमएलसी दिनेश गोयल के स्वागत कार्यक्रम में आए कार्यकर्ताओं को भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने भी संबोधित किया। राकेश जैन ने एमएलसी दिनेश गोयल को जीत उपरांत सहारनपुर आगमन पर बधाई देने के साथ कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी संगठन की रीढ़ युवा कार्यकर्ता होता है।

भाजपा इस मामले में भाग्यशाली है कि उसके पास समर्पित कार्यकर्ताओं का विशाल समूह है जो हर चुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका निभाता है। महानगर अध्यक्ष ने विपक्षी पार्टियों पर प्रहार करते हुए कहा कि पूरी तरह अपनी राजनीतिक जमीन खो चुका विपक्ष अब किसानों के कंधों पर भाजपा सरकार को घेरने के लिए बंदूक चला रहा है।

ये भी पढ़ें – फ़िरोज़ाबाद: हैवान बेटे ने जन्म देनी वाली आपनी माँ के साथ किया ऐसा ‘खौफनाक काम’

विपक्षी नेता किसानों को नए कृषि कानूनों को लेकर बरगलाने में लगे हैं। उन्होंने कहा हालांकि वह इस में कभी सफल नहीं होंगे। जैन ने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार किसानों को एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के जरिए उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है जैन ने कहा की किसानों के लिए रक्षा कवच का काम करने वाला यह कृषि कानून किसानों को समर्पित है।

उन्होंने कहा कृषि कानून से अब किसानों को बिचौलियों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं रहेगी वह अपनी उपज सीधे मंडियों में बेच सकेंगे। जिस एमएसपी एक्ट को लेकर विपक्ष के लोग राजनीति कर रहे हैं और एग्रीकल्चरल संशोधनों को लागू करने की बात कर रहे हैं। वह जब इतने साल में लागू नहीं कर पाए तो आज भाजपा की सरकार उस काम को कर रही है।

फिर यह लोग क्यों छटपटा रहे हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा की कृषि बिल का विरोध करने वाले बिचौलियों के साथ खड़े हैं और किसानों को उनके अधिकार समझने नहीं देना चाहते बिचौलियों के जरिए मुनाफा कमाने वालों को किसानों के फायदे की वास्तविक चिंता कतई नहीं है।

जैन ने किसानों से आवाहन किया कि वह सरकार की बात पर विश्वास करें सरकार किसान हितों के लिए प्रतिबद्ध है। राकेश जैन ने कार्यक्रम में आए भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अग्रिम सभी चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाए और 2022 की तैयारी अभी से शुरू कर दें।

इस दौरान जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह सैनी, महामंत्री शीतल बिश्नोई, विधायक देवेंद्र निम, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, पूर्व विधायक मामचंद लांबा, मनोज चौधरी, महावीर राणा, लाज किशन गांधी, तेज क्वात्रा, सुनील गुप्ता, राधेश्याम रोहिल्ला, सुशील गर्ग, विपिन चौधरी, सरोज शर्मा, इरशाद खान मुंडन, साजिद अधिवक्ता, सैयद वासिल, जहीर तुर्की, रूबी एवं भारी तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट -राहुल भारद्वाज सहारनपुर

Related Articles

Back to top button