बिहार: फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर अपराधियों ने की लूट

क्या बगहा में फिर से मिनी चंबल की शुरुआत हो गई है यहां की जनता लगातार दो लूट से खौफ के साए में जी रही है तथा अपने आप से सवाल पूछ रही है।

क्या बगहा में फिर से मिनी चंबल की शुरुआत हो गई है यहां की जनता लगातार दो लूट (rob) से खौफ के साए में जी रही है तथा अपने आप से सवाल पूछ रही है। कारण की मंगलवार की शाम भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बलपर अपराधियों ने 1लाख 83 हज़ार की लूट कर ली है ।

बताया जाता है कि भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी धर्मेंद्र कुमार महिला समूह से वसूली कर बगहा लौट रहा था। इसी बीच जैसे ही वह बगहा थाना के चखनी टेंगराहा पुल के समीप पहुंचा ।

ये भी पढ़ें – फ़िरोज़ाबाद: हैवान बेटे ने जन्म देनी वाली आपनी माँ के साथ किया ऐसा ‘खौफनाक काम’

उसे बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर पास में रखा एक लाख तिरासी हजार रुपए लूट (rob)  चंपत हो गए । साथ ही अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी का मोबाइल के साथ साथ एक टैब को भी छिनकर अपने साथ चलते बने घटना मंगलवार की शाम की बताई जा रही है ।

फाइनेंस कर्मी के द्वारा थाना को आवेदन

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ लुट (rob)  कांड की घटना घटित हुई है । फाइनेंस कर्मी के द्वारा थाना को आवेदन दिया गया है ।

ये भी पढ़ें – Shocking news: पेयजल की समस्या से निजात पाने के लिए गांववालों ने ‘कुत्ता-कुतिया’ के साथ कर डाला ये काम

थाना में कांड अंकित कर पुलिस टीम का गठन कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है । ज्ञात हो कि पिछले दिनों सेन्ट्रल बैंक से राशि निकासी कर घर जा रहे वृद्ध व्यक्ति के साथ अपराधियों ने मारपीट कर पचास हजार रुपए की लुट (rob) कर ली थी

अपराधी इतना निडर हो गए हैं कि….

बताते चलें कि अपराधियों के द्वारा लगातार बगहा में लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है जब कि पुलिस द्वारा आए दिन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है अपराधी इतना निडर हो गए हैं कि ना तो उन्हें पुलिस का खौफ और ना ही कानून का डर है जिसके चलते दिनदहाड़े ही अपराधी लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वही इस लूट से बगहा वासियों सीएम नीतीश के राज में एक बार फिर जंगलराज की याद आनी शुरू हो गई।

Related Articles

Back to top button