बिहार: गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया का ओपीडी बना दलालों का अड्डा

बिहार के पश्चिमी चंपारण बेतिया जिले का सुप्रसिद्ध गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया में संचालित ओपीडी महिला दलालों के कब्जे में संचालित हो रहा है यहां आलम यह है कि

बिहार के पश्चिमी चंपारण बेतिया जिले का सुप्रसिद्ध गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (Government Hospital)  बेतिया में संचालित ओपीडी महिला दलालों के कब्जे में संचालित हो रहा है यहां आलम यह है कि ओपीडी खुलने के पूर्व से ही दर्जनों दर्जन भर महिला एवं पुरुष दलाल ओपीडी के मुख्य द्वार पर सक्रिय हो जाते हैं। 

झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा उन रोगियों का भरपूर शोषण

वहां इलाज कराने के लिए सुदूर देहाती क्षेत्रों से आए रोगियों को बहला-फुसलाकर निजी नर्सिंग होम तक पहुंचाना उनका कर्तव्य बनता है निजी नर्सिंग होम में रोगी को दलालों के माध्यम से पहुंचाने के उपरांत वहां चिकित्सा कार्य कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा उन रोगियों का भरपूर शोषण किया जाता है।

ये भी पढ़ें – Shocking news: पेयजल की समस्या से निजात पाने के लिए गांववालों ने ‘कुत्ता-कुतिया’ के साथ कर डाला ये काम

मगर दुख की बात यह है कि कालेज प्रशासन एवं अस्पताल (Government Hospital) प्रशासन तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन इन सभी वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए भी इस पर उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है।

जिला पदाधिकारी  द्वारा सी ब्लॉक बिल्डिंग का भी निरीक्षण

जिला पदाधिकारी महोदय का निरीक्षण अनेकों बार गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (Government Hospital)  में हुआ यही नहीं विगत बुधवार के दिन भी जिला पदाधिकारी  द्वारा सी ब्लॉक बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया गया।

ये भी पढ़ें – फ़िरोज़ाबाद: हैवान बेटे ने जन्म देनी वाली आपनी माँ के साथ किया ऐसा ‘खौफनाक काम’

परंतु इस अस्पताल और कॉलेज में इन दलालों का सांठगांठ अस्पताल कर्मियों से भी होने के कारण जिला पदाधिकारी एग्री कॉलेज करतूतों को उजागर नहीं किया जा रहा है।

जिसको लेकर यहां दलालों का गीरोह सक्रिय है जिसका लाभ यहां के दवा दुकानदार से लेकर अल्ट्रासाउंड एक्सरे एवं झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा सीधे-साधे सुदूर देहाती क्षेत्रों से आए रोगियों का शोषण कर अपनी झोली भरने में लगे हुए हैं

Related Articles

Back to top button